पर्यावरण को साफ व शुद्ध रखना हमारा परम कर्तव्य है:- प्रा. कुमार विवेक

बरवाडीह के शांति निकेतन आवासीय विद्यालय में बच्चों ने पर्यावरण को शुद्ध एवं साफ रखने के उद्देश्य से नो पॉलीथिन कैम्पेन चलाया।जिसमें बच्चों ने सिंगल यूज़ पॉलीथिन के उपयोग से होने वाले प्राकृतिक एवं इंसानों को होने वाले दूरगामी परिणाम से लोगो को अवगत कराते हुये।लोगो से पॉलीथिन के उपयोग से बचने एवं जुट या कपड़े थैले का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

विद्यालय के बच्चों ने हस्तकला के माध्यम से खुद ही घर से जुट एवं कपड़े की थैले बना कर,विद्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया,ताकि समाज की नर्सरी से ही इस कार्य की शुरुआत हो,तथा इसका सामाजिक विस्तार हो।

इस असवार पर विद्यायल प्रधानाध्यापक विवेक कुमार ने बच्चों को मार्गदर्शित करते हुये कहा कि प्रकृति ही हमारा वास्तिविक घर है,हमारा कर्तव्य बनता है कि इसे सुरक्षित एवं संग्रक्षित रखे ताकि आने वाली भावीपीढ़ी को एक बेहतर समाज के साथ साथ साफ एवं शुद्ध वातावरण मिले।इसके लिए आज से प्रयास की जरूरत है।
कुमार सावन की रिपोर्ट:-लातेहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *