आयुष्मान भारत योजना का निर्धारित लक्ष्य करें पूरा :नोडल आयुष्मान भारत

गोल्डेन कार्ड के लिये 21 से 30 तक विशेष महाअभियान का आयोजन

सोनभद्रआज दिनांक 20/12/2019 को मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र के निर्देश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार सोनभद्र में प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बनाये जाने वाले गोल्डन कार्ड के लिए सीएससी वीएलई की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय,आयुष्मान भारत नोडल अधिकारी डॉ सुमन कुमार जायसवाल,डिस्ट्रिक ग्रीवांस ऑफिसर प्रवीण कुमार दीक्षित,डिस्ट्रिक ग्रीवांस मैनेजर रजत मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट इन्फार्मेशन सिस्टम जितेंद्र कुमार कुशवाहा,सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमरेश प्रजापति,सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष पाण्डेय उपस्थित रहें।उक्त बैठक में समस्त वीएलई को निर्देशित किया गया कि अपने नामित ग्राम पंचायत में समय से उपस्थित होकर कैंप को लगाना सुनिश्चित करें।पात्र लाभार्थियों को पहचान करें प्रॉपर डॉक्यूमेंट लगाये जैसे राशन कार्ड प्रधानमंत्री कार्ड,मुख्यमंत्री कार्ड व आधार कार्ड लगाना जरूरी है।
जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र ने बताया की 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विशेष महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिले के 14 अधिकारियों नामित किया गया है जो अभियान की पूरी मॉनिटरिंग करेंगे।आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से योजना की सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिलाधिकारी सोनभद्र ने पूर्व में वीएलई द्वारा किये गये कार्य की सराहना की साथ ही सभी अच्छा कार्य करने वाले वीएलई को सम्मानित करने का भी निर्देश जारी किया है।बैठक में सावित्री देवी,राकेश केशरी,श्रवण केशरी,संतोष कुमार,भानु प्रताप,उमेश पाठक,अब्दुल कादिर,दीपक कुमार,पूनम,धीरज कुमार,प्रभु नारायण,प्रमोद कुमार,नागेंद्र कुमार,समय नाथ सैकडों वीएलई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *