स्थानीय दुद्धी के ग्राम मझौली के संजय पुत्र परसुराम कक्षा 4 के 12 वर्षीय बालक के तबियत बिगड़ने से मौत परिवार में कोहराम एक आदिवासी छात्र की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। 12 वर्षीय संजय पुत्र परशुराम निवासी मझौली को 2 दिन से पेट मे दर्द हो रहा था।

कृपाशंकर (गुड्डू) तहसील दुद्धी क्राइम रिपोर्टर
स्थानीय दुद्धी के ग्राम मझौली के संजय पुत्र परसुराम कक्षा 4 के 12 वर्षीय बालक के तबियत बिगड़ने से मौत परिवार में कोहराम
एक आदिवासी छात्र की इलाज़ के

दौरान मौत हो गई। 12 वर्षीय संजय पुत्र परशुराम निवासी मझौली को 2 दिन से पेट मे दर्द हो रहा था। रविवार की सुबह असहनीय पीड़ा होने की शिकायत पर परिजन पहले नगर के कृष्णा डॉक्टर नाम के एक प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गए जहां जांच के उपरांत उक्त चिकित्सक ने बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यू पी पांडेय को दिखाने की बात कही। करीब 2 साल पूर्व स्थानांतरित हो चुके डॉ पाण्डेय की जानकारी से अनभिज्ञ परिजन बालक को लेकर अस्पताल स्थित डॉ पांडेय के आवास जा पहुंचे। जहां डॉ पाण्डेय के कमरे में शिफ्ट हो चुके डॉ संजीव ने बच्चे को देख और भर्ती कर लिया। बाद में राउंड पर आए डॉ शाह आलम ने उस मरीज को देख ब्लड चेक कराया। ब्लड की रिपोर्ट आते ही तत्काल डॉ आलम ने बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा घर के सदस्यों का इंतज़ार करने में करीब 2-3 घंटा समय गुजर गया। इस बीच करीब 3 बजे बालक की मृत्यु हो गई। डॉ संजीव ने बताया कि बच्चे के पेट मे दर्द और उल्टी की शिकायत पर मरीज को भर्ती किया गया था। डॉ शाह आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चे की पेट की हालत व 150 के ऊपर भागती पल्स को देख फौरन पेशाब उतारने के लिए कैथेटर लगवाया गया। बच्चे की खून जांच में कई अनियमितता देख आंत में छेद होने से पेट मे जहर फैलने की आशंका के मद्देनजर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। परिजनों ने रोते बिलखते बताया कि कल शाम से बच्चे के पेट में दर्द शुरू हुआ था। डॉक्टरों ने खून की कमी बताया था। बहरहाल 12 साल के इस बालक के मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *