भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा भले ही जनपद के सभी स्कूल में छुट्टी का आदेश कर दिया गया हो लेकिन थाना क्षेत्र के महुली गांव में एक स्कूल द्वारा डीएम के आदेशो की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोङी जा रही ।

महुली दुद्धी सोनभद्र
भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा भले ही जनपद के सभी स्कूल में छुट्टी का आदेश कर दिया गया हो लेकिन थाना क्षेत्र के महुली गांव में एक स्कूल द्वारा डीएम के आदेशो की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोङी जा रही ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार म्योरपुर ब्लाक के ग्राम सभा महुली में रोड पर ही चल रहे सोनांचल जनता स्कूल महुली में जिला प्रशासन द्वारा छुट्टी के आदेश के बाद भी शुक्रवार व शनिवार को भी स्कूल खुला रहा और आज सोमवार को भी कड़ाकेे की ठंड में भी सुबह नौ बजे से ही स्कूल का संचालन चल रहा है । ग्रामीणों की सूचना पर स्कूल पर स्थानी पत्रकार जब पहुचे तो विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचरन भारती ने बताया कि छुट्टी का आदेश केवल सरकारी स्कूल वालो के लिए है हम निजी स्कूल संचालको के लिए नही है। और देखा जाए तो जिले के समस्त सरकारी ,प्राइवेट,मान्यता प्राप्त ,गैर मान्यता प्राप्त ,सभी विद्यालय जिलाधिकारी के आदेशों का कड़ाई से पालन कर रहे है। लेकिन सोनांचल जनता स्कूल के बच्चो को इस भीषण शीतलहर में भी स्कूल आने के लिए मजबूर किया जा रहा है। लोगो का आरोप है कि जिलाधिकारी के आदेशों का स्कूल प्रबंधन द्वारा पालन नही किया जा रहा । अभिभावकों का कहना है कि अध्यापक द्वारा नॉनिहलो को कड़कड़ाती ठंड में वही पुराने समय पर ही बुला कर विद्यालय का संचालन किया जा रहा जिससे अभिभावकों में आक्रोश ब्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *