छिपादोहर पुलिस ने किया भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, संवेदक समेत मुंसी पर केस दर्ज, मुंसी को भेजा जेल

सहयोगी मयंक विश्वकर्मा के साथ कुमार सावन की रिपोर्ट:-लातेहार

बरवाडीह/लातेहार:-छिपादोहर पुलिस को छापामारी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है,,,, लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छिपादोहर पुलिस ने थाना अंतर्गत चुंगरु पंचायत के नावाडीह परबजरवा नदी में हो रहे पूल निर्माण कार्य से अवैध भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है,,, बरवाडीह एसडीपीओ अमरनाथ, छिपादोहर थाना प्रभारी फगुनी पासवान व कई जिला पुलिस बल के जवान ने छापामारी कर पूल निर्माण कार्य के पास छिपा कर रखे हुवे 25 पीस जिलेटिन एवं 7 पीस डेटोनेटर जब्त किया है,,,, वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने बताया कि,,, सभी विस्फोटक पूल निर्माण में पत्थर को उड़ाने के लिए उपयोग किया जा रहा था,,, उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर की रात्रि में नावाडीह पूल निर्माण कार्य स्थल में कई विस्फोट किया गया था जिससे,,, आस-पास के इलाके थर्रा गया था,,, वहीं सभी विस्फोटक को जब्त कर छिपादोहर थाना में लाया गया है,,,, वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि संवेदक के पास विस्फोटक का कोई भी परमिट नही और नावाडीह बहुत ही संवेदकसिल इलाका है,,, आसंका है कि पूल निर्माण के बहाने संवेदकों का इरादा नक्सलियों का सहयोग करने का था,,, थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में संवेदक राहुल, संतोष यादव, बरवाडीह निवासी जयवर्धन सिंह एवं मुंसी मेराजुदीन के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है,,, साथ ही मुंसी मेराजुदीन को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है,,, जल्द ही संवेदक राहुल, संतोष यादव एवं जयवर्धन सिंह को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेजा दिया जाएगा….!_

मुंसी मेराजुदीन गिरफ्तार

पुलिस के चंगुल से नही बचेंगे अपराधी ठीकेदा

छिपादोहर थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने कहा कि ठीकेदार का पावरगिरी और पैसा मेरे पास नही चलेगा,,,, वो चाहे जो भी हो जेल जाने के लिए तैयार रहे,,,, मेरे थाना क्षेत्र में उनकी दादागिरी नही चलेगी,,,, मेरे नजर में एक छोटा अपराधी भी मुजरिम होता है,,, और वो जेल जाता है,,,, मैं कानून के मुताबित चलता हूँ,,, और कानून के मुताबित,,, संवेदक को जेल जाना तय है…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *