ग्रीन जोन में न इतराएं, पड़ोस में गूंज रहा कोरोना का शोर

DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVEसह- संपादक- संतोष सिंह

सोनभद्र : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार राज्यों से सटे सोनांचल में अभी तक कोरोना का पॉजीटिव कोई भी केस नहीं मिला है। यहीं वजह है कि जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है। यहां से सटे चंदौली भी ग्रीन जोन में है इस लिए इधर खतरा थोड़ा कम है। लेकिन मीरजापुर सहित जहां-जहां पॉजीटिव केस मिले हैं वहां से होने वाले आवागमन की वजह से खतरा उत्पन्न हो सकता है। कोरोन से जारी जंग को हम जीतें इस लिए जरूरी है कि ग्रीन जोन में आकर इतराएं नहीं ब्लकि सतर्कता बरतें। प्रशासन द्वारा सील की गई सीमाओं को लांघे नहीं। क्योंकि एक छोटी सी चुक जिदगी पर भारी पड़ सकती है।

बिहार राज्य के दो जनपदों रोहतास व भभुआ की सीमाएं जिले से लगती हैं। इन दोनों जनपदों में कोरोना के पॉजीटिव केस मिल चुके हैं। इसी तरह झारखंड का गढ़वा भी जिले से सटा है जहां पॉजीटिव केस मिलने से सीमा को सील किया गया है। थोड़ी राहत वाली बात मध्य प्रदेश के सिगरौली जनपद और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से है। इन दोनों जनपदों की सीमा भी जिले से लगती है और यहां कोई पॉजीटिव केस अब तक प्रकाश में नहीं आए हैं। अब बात करें अपने यूपी की तो पड़ोसी जनपद मीरजापुर में पॉजीटिव मामला आ चुका है जबकि चंदौली में ऐसा कोई मामला नहीं आया। कहां-कहां सटी हैं सीमाएं
जिले के पूर्वी दिशा में बिहार राज्य के भभुआ जिले से जिले का मांची व रायपुर का इलाका सटा है जबकि वहीं पास में बिहार का रोहतास जिले के कोन इलाके से आंशिक सटा है। झारखंड का गढ़वा जिला यहां के कोन, विढमगंज व दुद्धी से सटता है तो छत्तीसगढ़ का बलरामपुर बभनी थाने की सीमा को छूता है। मध्य प्रदेश का सिगरौली जिला सोनभद्र के बीजपुर, शक्तिनगर, अनपरा, जुगैल, ओबरा व घोरावल से सटा है। वहीं मीरजापुर से घोरावल, करमा व राब‌र्ट्सगंज की सीमाएं सटी हैं। चंदौली जिले से राब‌र्ट्सगंज, पन्नूगंज व रायपुर की सीमाएं लगती हैं। चोरी-छिपे आवागमन की सूचना

पड़ोसी राज्यों या जनपदों से आवाजाही वैसे तो पूरी तरह से बंद है लेकिन चोरी-छिपे कई आते-आते हैं। यहीं सुस्ती भारी पड़ सकती है। सूत्रों की मानें तो चंदौली जिले से सटे नौगढ़ वाले रास्ते पर तो जांच होती है लेकिन तिवारीपुर से सटे ग्रामीण इलाकों से कई लोग आते-जाते हैं। इसी तरह मीरजापुर जिले से भी घोरावल व करमा के ग्रामीण इलाके से आने-जाने की सूचनाएं मिलती हैं। बिहार से भी रात के समय बांकी गांव, दरमा, तेनुआ आदि क्षेत्रों से आवाजाही की सूचनाएं आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *