आज एक तरफ हमारा भारत वर्ष जहां कोरोना वायरस नामक अदृश्य किंतु अत्यंत ही घातक महामारी से संघर्ष कर रहा है सरकार ने बहुत सारे दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

आज एक तरफ हमारा भारत वर्ष जहां कोरोना वायरस नामक अदृश्य किंतु अत्यंत ही घातक महामारी से संघर्ष कर रहा है सरकार ने बहुत सारे दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पूरा देश एकजुट होकर के इस संघर्ष में एक दूसरे का साथ दे रहा है माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने लॉक डॉन की स्थिति में सभी से निवेदन किया है कि सब अपने घर में ही रहें और सुरक्षित रहें इस स्थिति के चलते हुए भी दयानंद एंग्लो वैदिक संस्थाएं भारत में आने वाले भारत के उज्जवल भविष्य की जिम्मेदारी लिए हुए हैं

और सभी छात्रों को आधुनिक तकनीकों के आधार पर ऑनलाइन टीचिंग की व्यवस्था मुहैया करा रहे हैं प्रेसिडेंट पद्मश्री पूनम सूरी के अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई समिति की एक बैठक की गई जिसके अंतर्गत सभी विद्यालयों में ऑनलाइन टीचिंग का पूरा प्लान तैयार किया गया और उस प्लानर को पूरी तरह से पालन करते हुए विद्यार्थियों को उनके दिए हुए समय सारणी के अनुसार से अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है जिसमें गूगल क्लासरूम , इंडोमोबअसाइनमेंट ऐप ज़ूम एप् का उचित प्रयोग किया जा रहा है ।डीएवी लखनऊ की प्रधानाचार्या के नेतृत्व में इस प्लानर का बड़ी ही दृढ़ता के साथ और कर्म निष्ठा के साथ पालन किया जा रहा है प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी लांबा सभी अध्यापकों की एक साथ प्रत्येक शाम को बैठक लेते हैं , दिन भर की पढ़ाई हुई क्लासेस की समीक्षा करते हैं तथा सही निर्देश भी देते हैं, इस प्रकार वे सभीअध्यापकों से लगातार हैं तथा सभी संपर्क में बने रहती हैं। जिसके फलस्वरूप सभी अध्यापक अपने अपने विषय विषय में पारंगत होते हुए छात्रों को प्रतिदिन उचित पाठ्य सामग्री ,वीडियो क्लासेस, ऑडियो क्लासेस तथा असाइनमेंट देते हैं कहीं न कहीं इस बात को दर्शाता है कि सभी अध्यापक बच्चों को इंटरनेट में उपलब्ध होने वाली सभी जानकारियों की बजाए कुछ जरूरी आवश्यक चयनित जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए उनका उचित मार्गदर्शन कर रहे हैं, इस बात को दर्शाता है कि गुरु की गुरु बिना ज्ञान अधूरा है। प्रतिदिन इससे जुड़ी सभी क्रियाकलापों की की और सभी क्लासेस की रिपोर्ट प्रधानाचार्या द्वारा समिति तक पहुंच रही है , निरंतर इसकी समीक्षा भी की जा रही है और ताकि इसे और भी ज्यादा सकारात्मक बदलाव की तरफ ले जाया जा रहा है। इसके साथ साथडीएवी संस्थान सेवा भावना के साथ पूरे देश को ,अभिभावकों को एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 जैसी खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए मजबूत भी बना रहा है प्रेरणा दे रहा है। डीएवी लखनऊ की प्रधानाचार्या एवं अध्यापक भारत के नव निर्माण के लिए कटिबद्धने विद्यार्थियों को लगातार कठिन से कठिन परिस्थिति में भी प्रगतिशील बनाए रखने की प्रेरणा दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *