विंढमगंज वन रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में बीती रात्रि को वन कर्मियों ने नदी से अवैध बालू लोड करते हुए एक ट्रैक्टर को धर दबोचा

DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVEसवांददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

विंढमगंज सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडीसेमर में निरंतर बहने वाली मलिया नदी पर बीते कई दिनों से रात्रि में अवैध बालू खनन की सूचना पर विंढमगंज वन रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में बीती रात्रि को वन कर्मियों ने नदी से अवैध बालू लोड करते हुए एक ट्रैक्टर को धर दबोचा तथा रेंज ऑफिस में लाकर भारतीय वन अधिनियम 5 / 26 धारा 69 वन उपज अधिनियम अभिवहन नियमावली के 1978 की धारा 41/ 42 लगाया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार महीनों से अवैध बालू का खनन व परिवहन बंद होने के कारण जहां माफियाओं में मायूसी थी वही जैसे ही विंढमगंज थाना अंतर्गत कोर्गी बालू साइड शुरू हुआ कि अवैध खनन में लिप्त बालू माफिया रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टर से बालू का खनन व परिवहन शुरू कर दिए यह बालू माफिया इलाके में दिन भर बालू की खपत वाले जगहों पर संपर्क करते हैं तथा रात्रि में इन जगहों पर प्रति ट्राली 2500 से लेकर ₹3000 तक बालू बेचकर मालामाल हो रहे हैं इस अवैध बालू खनन व परिवहन की सूचना विंढमगंज वन रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव को थी रेंजर ने बताया कि बीती रात्रि को इन अवैध बालू खनन करने वाले लोगों पर कई दिनों से एक टीम बनाकर निगरानी की जा रही थी जिस के क्रम में बीती रात्रि को वनकर्मी राजकुमार मौर्य उपक्षेत्र वनाअधिकारी ,अवधेश कुमार, लालचन्द कुशवाहा वनरक्षक, सुनील कुमार आदेश पालक के कुशल निगरानी में मुडीसेमर में बहने वाली मलिया नदी से एक ट्रैक्टर पर अवैध बालू उठान करते हुए पकड़ा गया मौके से ट्रेक्टर ड्राइवर भागने में सफल रहा परंतु उसकी पहचान वन कर्मियों के द्वारा कर ली गई है उक्त ट्रेक्टर ड्राइवर का नाम सतवंत कुमार यादव पुत्र रमेश प्रसाद यादव निवासी मुडीसेमर बताया गया है तथा ट्रैक्टर को रेंज ऑफिस विंढमगंज पर लाकर उपरोक्त धारा के अंतर्गत कार्रवाई कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *