कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुकी है, इसके संक्रमण को रोकने को लेकर पिछले 46 दिनों से पुरा देश लॉक डा

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भवनाथपुर : कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुकी है, इसके संक्रमण को रोकने को लेकर पिछले 46 दिनों से पुरा देश लॉक डाउन है। लॉक डाउन के चलते बाहरी राज्यो में कमाने गये मजदुर तबके के लोगो की आर्थिक स्थिति चरमराने से वें सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। लॉक डाउन में भवनाथपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो के दर्जनों मजदूर पंजाब शहर में फंसे हुए है। रोजगार धंधा बंद होने से उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। भूख से व्याकुल उक्त मजदूरो ने वीडियो वायरल कर अपने क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही के प्रति विरोध जताते हुए घर वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई है।

वायरल विडिओ में पंजाब में फंसे भवनाथपुर के सत्यनारायण यादव, प्रेम शंकर यादव, कृष्ण मुरारी यादव, सनोज कुमार पासवान, राहुल कुमार यादव, रामाशंकर यादव, अजीत मेहता समेत अन्य मजदूरो ने बताया कि लॉक डाउन के चलते कल कारखाने बंद होने से हमसभी बेरोजगार हो गये है, कम्पनी भी पैसा नही दे रही है, किसी तरह कंपनी के बाहर पेड़ की निचे रह रहे है। जो पैसा था वह भी खाने में खत्म हो गया है। आर्थिक स्थिति चरमराने से अब भूखे प्यासे मरने की नौबत आ चुकी है। लॉक डाउन में घर वापसी को लेकर विधायक भानु प्रताप शाही को कई बार फोन लगाने पर लगाने पर भी वे फोन रिसीव नही कर रहे है। जब हमलोग पंजाब से घर के लिए निकले तो प्रशासन द्वारा रोककर दुबारा उसी जगह भेज पर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *