रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेंगी उल्टी, दस्त, दर्द और बुखार की दवाइयां, रेलवे बोर्ड ने दी अनुमति


रेल यात्रा के दौरान तबीयत खराब होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब प्लेटफार्मों पर स्थित एएच ह्वीलर के बुक स्टालों पर ही उल्टी, दस्त, दर्द और बुखार आदि की जरूरी दवाइयां (क्रोसीन और ओआरएस का घोल आदि) भी मिल जाएंगी।

रेलवे बोर्ड ने बुक स्टालों को मल्टी परपज स्टाल में परिवर्तित करते हुए पत्र-पत्रिकाओं, आवश्यक सामानों, खानपान की पैक्ड सामग्री के साथ जरूरी दवाइयों की बिक्री की भी हरी झंडी दे दी है। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

प्रथम चरण में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, बनारस और गोंडा आदि में मल्टी परपज स्टाल खुलेंगे। लखनऊ जंक्शन पर स्टाल खुल गए हैं। गोरखपुर जंक्शन पर भी अगले सप्ताह खुल जाएंगे। लाइसेंस आदि की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है।

जानकारों के अनुसार गोरखपुर में कुल छह स्टाल और छह ट्राली हैं। जो आवश्यकतानुसार सभी प्लेटफार्मों पर संचालित होंगे। यहां जान लें कि गोरखपुर सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर केमिस्ट शाप हुआ करते थे। रेलवे बोर्ड ने शाप के कान्सेप्ट (अवधारणा) को बदल दिया है। अब उसकी जगह मल्टी परपज स्टाल ने ले ली है। जहां एक ही जगह पर सबकुछ उपलब्ध रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *