भिक्षाटन कर जीवन यापन करने वाले दिव्यांग सूरदास ने किया नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ

भिक्षाटन कर जीवन यापन करने वाले दिव्यांग सूरदास ने किया नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ
डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE-
जिला संवाददाता- मुकेश द्विवेदी(राबर्ट्सगंज /सोनभद्र,उत्तर प्रदेश)

युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में दुद्धी ब्लाक के गुलाल झरिया गांव में ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन यादव की अध्यक्षता में वीर लोरिक चौराहा गुलाल झरिया पर नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई।गांव के अति दिव्यांग जो भिक्षाटन कर अपना घर परिवार चला रहे हैं उनके कर कमलों द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य राह चलते प्यासे लोगों को शुद्ध शीतल जल उपलब्ध कराना है।

श्री यादव ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य समाज के हर उस व्यक्ति को उचित सम्मान दिलाना है जो लोग उपेक्षित है और जीवन मे संघर्ष कर रहे है।इसी क्रम में आज हम सबके अति सम्माननीय सुर एंव दिव्यांग सूरदास जी के कर कमलों द्वारा इस पुनीत कार्य की सुरुआत की गई।उन्होंने कहा कि चौरहे पर हमेशा चहल पहल रहती है और उसी चौराहे से श्मशान घाट जाने का रास्ता भी जाता है। यह पुनीत कार्य गांव के युवाओं द्वारा चंदा इकट्ठा करके किया गया है।आज अमूमन कोई भी कार्यक्रम के शुभारंभ या उद्घाटन लिए बड़े-बड़े अधिकारी गण या नेतागण आदि को आमंत्रित किया जाता है ,परंतु हम युवक मंगल दल के कार्यकर्ता गण नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ करने हेतु अति निर्धन दिव्यांग जिनका पेशा ही भिक्षावृत्ति है को इसलिए आमंत्रित किया गया जिससे समाज में उनके प्रति सम्मान का भाव जगे तथा उन दिव्यांग को भी सम्मान का अहसास हो और अपने आप को सामाजिक मुख्यधारा में स्थापित समझें।
युमंद के ब्लॉक समिति के सदस्य उमाशंकर सिंह,रामदेव यादव,सत्यम कुशवाहा ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता
“अपना सतुआ अपना पिसान
बढ़े चलो नौजवान” के तर्ज पर विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान के साथ-साथ नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे रहते हैं।आज मीडिया बंधु , अधिकारियों व संगठन के पदाधिकारी गण के उत्साहवर्धन करने से हम लोगों को प्रेरणा और ऊर्जा प्राप्त होती है।इस मौके पर उमाशंकर सिंह,उदित कुमार, दिनेश कुमार, राम लखन, रामदेव यादव, कृष्ण कुमार अग्रहरि,सत्यम कुशवाहा,राजेंद्र सिंह, रामविलास यादव,श्याम बिहारी ,महेश सिंह राजदेव सिंह उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *