जिलाधिकारी ने की 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा, निर्माणाधीन अधूरी परियोजनाओं की प्रगति, बढ़ाये जाने पर दें जोर

अलीगढ़ से तुषार शर्मा कि रिपोर्ट 

अलीगढ़ : जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन, अधूरी परियोजनाओं की प्रगति एवं विभिन्न परियोजनाओं की गुणवत्ता को परखने से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्यतः राज्य विश्व विद्यालय, डिफेंस कॉरिडोर, धनीपुर हवाई अड्डा, सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों के साथ ही विभिन्न नगर पंचायतों में किये जाने वाले विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी। जनपद में दो बड़ी मुख्य परियोजनाओं का उद्घाटन मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में किया जा चुका है।

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जल्द ही प्रदेश भ्रमण के संकेत प्राप्त हो रहे हैं, ऐसे में भ्रमण के दौरान धरातल पर अपेक्षानुरूप कार्य परिलक्षित न होना परेशानी का सबब बन सकता है। उन्होंने कहा कि परियाजना से जुड़े जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, कार्य व्यक्तिगत रूचि लेकर कराना सुनिश्चित करें। स्थानीय स्तर पर यदि कोई समस्या है तो सम्बन्धित एसडीएम, एडीएम, सीडीओ एवं स्वयं उन्हें अवगत कराया जाए।

जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन अधूरी परियोजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता को परखने के साथ-साथ अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्धारित समय में लक्ष्य की पूर्ति करने को कहा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि जिन विभागों का कार्य अभी भी लक्ष्य के सापेक्ष पूरा नहीं है उसे तत्काल पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि यदि परियोजनाओं की स्थापना के लिये यदि कहीं भूमि चिन्हांकन की समस्या है तो सम्बन्धित विभाग एसडीएम के संज्ञान में लाकर निराकरण सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन अधूरी परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा के दौरान कुछ परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी का कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न करा लिये जायें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये।

उन्होंने अधिकारियों को समस्त अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, एसडीएम कोल संजीव ओझा सहित यूपीडा एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *