पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती के अवसर पर टीशियन,सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

अलीगढ़ : कौशल स्वरोजगार योजना के तहत गौरव सोशल एण्ड डवलपमेंट सोसायटी द्वारा संचालित राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा विजयगढ़ स्थित पायल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर पर ब्यूटीशियन,सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ योगेन्द्र कुमार ग्राम प्रधान, गोपाल मिश्रा,मनोरमा देवी रामजीलाल सिंह,मूल चन्द सिंह द्वारा मां सरस्वती व अटल बिहारी बाजपेई जी के चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर शुभारंभ हुआ| प्रतियोगिता में 85 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता दी| सभी बहनों ने बड़े ही सुंदर अच्छे परिधान पहनकर अपनी योग्यता का परिचय दिया,साथ ही अलग-अलग प्रकार की केश सज्जा करके अपनी योग्यता का परिचय दिया| गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसायटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बहनों को रोजगार परक व आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे उनके भविष्य का निर्माण हो सके।केन्द्र संचालिका पायल मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहिये।ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रजनी देवी,दितीया स्थान कृपा कुमारी, तृतीय स्थान माधरी ने प्राप्त किया ।सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शवेता देवी, दितीया स्थान प्रीति देवी,तृतीया स्थान तुलसी कुमारी ने प्राप्त किया।निर्णायक मंडल में शिल्पा अग्रवाल, पूजा कुमारी,शेवता,लक्ष्मी कुमारी रही।प्रतियोगिता में महिमा, कीर्ति, अदिति,तन्नू,बन्दना, आकांश,पूजा, रैनू,राजमाला, सुशीला,रजनी,सुमन, कमलेश, ललतेश,भावना,किरण,नीलम, खुशी मधु लवली नीलम अादि बहनें मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *