कोन बाजार में उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम की अगुवाई में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन /चोपन /सोनभद्र
कोन /सोनभद्र – लॉक डाउन 3.0 के आज अंतिम दिन कोन बाजार में उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम की अगुवाई में कोन पुलिस बल ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया | सभी प्रकार के गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई | जिसमें समाचार लिखे जाने तक 9 वाहनों का चालान, 2 वाहनों से समन शुल्क, 1 सीज किया गया |
     अभी भी लोग अपने मोटरसाइकिल पर 1 से ज्यादा की सवारी वह भी बिना मास्क के कर रहे हैं जो कि इस कोरोना महामारी में बहुत ही घातक है | पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के वाहनों का चालान तक किया जा रहा है|जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके और इस महामारी को फैलने से रोका जा सके |
     मास्क अथवा फेस कवर को सभी लोगों के लिए सरकार ने अनिवार्य कर दिया गया है | बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थल पर घूमना दंडनीय कर दिया गया है और इन नियमों का पालन न करने वाले पर प्रथम एवं दूसरी बार 100, जबकि तीसरी बार या आगे हर बार 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
     वाहन चेकिंग में मौके पर कांस्टेबल संजय मिश्रा, शिवम चौरसिया, मनीष कुमार, होमगार्ड मोहन मिश्रा, दिवाकर चौबे, रामानुज आदि मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *