निर्देश पर भंडरिया प्रखंड स्थित आईटीआई कॉलेज भवन में बनाया गया क्वारन्टाईन सेंटर में क्वारन्टाईन किया गया।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भंडरिया(गढ़वा) – कोविड-19 कोरोना महामारी के बीच कई राज्यों से वापस आये मजदूरों को गढ़वा उपायुक्त हर्ष मंगला के निर्देश पर भंडरिया प्रखंड स्थित आईटीआई कॉलेज भवन में बनाया गया क्वारन्टाईन सेंटर में क्वारन्टाईन किया गया। प्रखंड में दुसरे राज्य में मजदुरी करने गये मजदूर वापस आ रहे हैं। जो मजदूर रेड जोन से घर वापस आ रहे हैं उन्हें क्वारन्टाईन सेंटर में रखा जा रहा है और जो रेड जोन से नहीं आ रहे हैं उन्हें होम क्वारन्टाईन में भेजा जा रहा है।आज क्वारन्टाईन सेंटर में 13 मजदूर को रखा गया है। जहां खाना, पीना, रहना सभी तरह की सुविधा सरकार के द्वारा दिया जाना है। आईटीआई में क्वारन्टाईन किये जाने वाले मजदूरों में जोन्हीखाड़ निवासी लक्ष्मण सिंह,जगेश्वर सिंह,भंडरिया निवासी नगीना राम,राहूल प्रताप,धर्मेंद्र कुमार, नौका निवासी अरविंद चन्द्रवंशी, बघवार निवासी श्रवण कुमार राम,देव कुमार, करचाली निवासी अजमेर लोहरा,अब्दुल मुस्तफा अंसारी,अशोधन सिंह,बिजका निवासी पुरन कोरवा,लक्ष्मण कोरवा शामिल हैं। मजदूरों को आईटीआई स्थित क्वारन्टाईन सेंटर में क्वारन्टाईन करने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडारी, भंडरिया प्रखंड प्रमुख रामकृष्ण किशोर सिंह, सुभाष कुशवाहा,अमित द्विवेदी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *