अनपरा निवासी बालक मिला करोना पाजिटिव,बनाया गया हाटस्पाट किया गया सील

अनपरा निवासी बालक मिला करोना पाजिटिव,बनाया गया हाटस्पाट किया गया सील
डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- जिला संवाददाता – राजन कुमार सिंह-(अनपरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

अनपरा/सोनभद्र अनपरा निवासी बालक मिला करोना पाजिटिव,उक्त जगह को बनाया गया हाटस्पाट किया गया सील।अनपरा निवासी 12 वर्षीय बालक करोना का पेशेंट पाया गया है।वह अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार के व्यंकट मोड का का निवासी बताया जा रहा है।वह बीते 18 मइ को पिता के साथ मुम्बई से अनपरा आया था।पिता के साथ बच्चे का भी सैम्पल भेजा गया था।पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है।अनपरा बाजार के व्यंकट मोड को हाटस्पाट बनाते हुये अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह व रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने बास बल्ली से सील कर दिया है।बच्चे को मिर्जापुर कोविड 19 हास्पिटल भेजा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मरीज के घर सहित गाव को सेनेटाइज करने की तैयारी चल रही है।सूत्रो की माने तो आसपास के लोगो की सैंपिलंग हो सकती है।
वही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया के अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा का रहने वाला एक बच्चा करोना पाजिटिव पाया गया है।उक्त बच्चा उम्र 12 वर्ष दिनांक 18.05.2020 को मुम्बई से आया था तथा प्राथमिक पाठशाला अनपरा में अपने पिता एवं कुछ अन्य लोगों के साथ क्वारंटिन था।दिनांक 02.06.2020 को उसके पिता के साथ उसका भी सैम्पल लिया गया था जिसमें आज दिनांक 05.06.2020 को उसके करोना पाजिटिव होने की पुष्टी हुइ।जबकि उसके पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्र को सील कर दिया गया है तथा पाजिटिव बच्चे को इलाज हेतु मिर्जापुर रवाना किया जा चुका है।अन्य कोई समस्या नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *