युवक मंगल दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग उठाई

युवक मंगल दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग उठाई
डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE-
जिला संवाददाता- मुकेश कुमार द्विवेदी(राबर्ट्सगंज /सोनभद्र,उत्तर प्रदेश)
युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा सामाजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज ब्लॉक के नई ग्राम पंचायत में लगभग पच्चीस वर्षों से सड़क निर्माण को लेकर शांति रूप से विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।प्रदेश स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण प्राप्त सदर ब्लॉक के मंत्री जितेन्द्र मौर्या ने कहा कि विगत पच्चीस वर्षों से ग्रामीण बरसात के मौसम में नरक जैसा जीवन व्यतीत करने पर विवश है।मुख्य सड़क मार्ग जो होना मेन रोड को जोड़ती है,जिसकी दूरी लगभग तीन किलोमीटर है।थोड़ी सी बरसात हुई नही कि लगभग पच्चास घरों का सम्पर्क मेन रोड से टूट जाता है।

और कहा कि वृद्धजनों एंव गर्भवती महिलाओं की तबियत बिगड़ने पर रास्ता न होने के कारण एम्बुलेंस गांव तक नही पहुंच पाती और मरीजो को खाट पर लादकर मेन रोड तक ले जाना पड़ता है।श्री मौर्या ने कहा कि जब हम पैदा हुए थे तब भी सड़क वैसी ही थी और आज हम जब पच्चीस वर्ष के हो गए तब भी सड़क वैसी ही है।तब से अब तक न जाने कितनी सरकारें आई और चली गईं और न जाने कितने नेताओं का चुनावी मुद्दा भी ये सड़क रही।बहुत से अधिकारियों ने भी गांव का दौरा किया और उनके द्वारा भी बहुत सारे दिशा निर्देश सम्बंधित विभागों को प्राप्त होते रहे है।उन्होंने कहा कि हम सरकार से एक प्रश्न पूछना चाहते है कि क्या इसी को लोकतंत्र कहते है।इससे अच्छा तो गुलामी का जीवन था कम से कम हम ये जानते तो थे कि हम गुलाम है।लेकिन आज हम आजाद होकर भी गुलामी का जीवन जीने पर मजबूर है।सबसे महत्वपूर्ण बात कि हम कोई आंदोलन और विरोध प्रदर्शन भी दर्ज नही करा सकते क्योंकि न जाने कितने मुकदमे लादकर हम युवाओं का भविष्य चौपट किया जा सकता है।हम किस लोकतांत्रिक देश के निवासी है जहाँ आज भी हम आजादी के पहले का जीवन जीने पर विवस है।कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहाँ एक ओर पूरे देश भर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं हमारे गांव की स्थिति यहां के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का परिणाम है।ग्रामीणों ने कहा कि यदि सरकार के किसी भी नुमाइंदे की नजर इनायत हमारे गांव पर हो जाती तो हमे भी लगता कि लोकतंत्र अभी भी जिंदा है।उक्त अवसर पर महावर, संतोष,दिनेश,आदर्श,मनोज,मनीष,जय प्रकाश,श्यामसुंदर,संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *