कोतवाली दुद्धी के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने संभाली कमान

कोतवाली दुद्धी के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने संभाली कमान । 

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील)

दुद्धी के अधिवक्तागणो व मीडियाकर्मियों से किया शिष्टाचार भेंट 

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र कोतवाली दुद्धी आज प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने अपना पदभार सम्भाला। नगर भ्रमण के उपरांत अधिवक्ता गणों और मीडिया कर्मियों से शिष्टाचार भेंट में उन्होंने वस्तु स्थिति और जनसमस्याओं के बाबत स्थानीय लोगो से जानकारी हासिल किया।
2001 के बैच के श्री पंकज कुमार सिंह इससे पूर्व न्यायालय सिंह धरती इंचार्ज रहे साथ ही मऊ दोहरीघाट थाना इंचार्ज , बलिया , मिर्जापुर में अपनी सेवा दे चुके हैं ।

इन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से अपराध पर पूर्ण रूप से नियंत्रण किया जाएगा और सबका सहयोग लेकर कार्य किया जाएगा नशा मुक्त यह क्षेत्र और अपराध मुक्त रहेगा साथ ही ओझा – सोखा के बढ़ते प्रभाव को कड़ाई से पड़ताल कर अंधविश्वास को खत्म किया जाएगा

 

जिससे होने वाले अपराध को रोका जा सके । आपको बताते की पंकज सिंह इससे पहले मऊ,मिर्जापुर, बलिया में अपनी सेवा दे चुके है। मऊ में दोहरीघाट एसएचओ भी रह चुके है। जिले मे पूर्व मे शाहगंज एसएचओ रह चुके हैजौनपुर वाजिदपुर निवासी पंकज सिंह की पुलिस विभाग में जाइनिंग 2001 मे एसआइ के पद पे हुइ थी।पंकज सिंह को खेल से बड़ा लगाव है पंकज सिंह क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके है। पंकज सिंह जौनपुर की क्रिकेट टीम में फास्ट बालर रह चुके है। आपको बताते चलें के अपने यार्कर से अच्छे अच्छो को क्लीन बोल्ड कर चुके है।दुद्धी क्षेत्र मे यदि कोई अवैध कार्य में लिप्त होगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले हैं वह भूमिगत या जेल जाने पर रहे तैयार।  बातचीत में पंकज सिंह ने कहा के दुद्धी की जनता मुझसे कभी मिल सकती है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *