महुआडांड़ में धुमधाम से मनायी गयी गुरु पूर्णिमा एवं महर्षि वेदव्यास जी की जयंती

महुआडांड़ में धुमधाम से मनायी गयी गुरु पूर्णिमा एवं महर्षि वेदव्यास जी की जयंती..

जिला ब्यूरो कुमार सावन(लातेहार/झारखंड)

महुआडांड़/लातेहार:-सरस्वती शिशु विधा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुरुआत विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सह अभाविप महुआडाँड़ के अध्यक्ष चंदन बेसरा एवं बजरंगदल जिला संयोजक सुरज कुमार साहू ने किया, तत्पश्चात अपने उद्बोधन में चंदन बेसरा ने भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्‍व बताया, प्रधानाचार्य ने महर्षि वेदव्यास जी के जीवन के बारे में बताया एवं बताया कि गूरू पूर्णिमा को व्यास पर्व के रूप में भी मनाया जाता है, आगे बताया गया कि गुरु का स्थान सर्वश्रेष्‍ठ होता है. गुरु भगवान से भी ऊपर होता है ऐसा इसलिए क्योंकि वो गुरु ही होता है जो व्यक्ति को अज्ञानता के अंधकार से उबारकर सही रास्ता दिखाता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंगदल के जिला संयोजक सुरज कुमार साहु जी, प्रखंड संयोजक बिट्टू राय, आर एस एस के संतोष साहू एवं प्रखंड कार्यवाह राजन साहू,अभाविप उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज दास बाबु,अभाविप के जिला सोशल मीडिया प्रमुख उज्जवल धणुष, विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र सिंह, राजपति सिंह एवं संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *