दुद्धी सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित प्राइवेट अस्पतालों की जाँच हो-सुरेन्द्र अग्रहरि डीसीएफ चेयरमैन

दुद्धी सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित प्राइवेट अस्पतालों की जाँच हो-सुरेन्द्र अग्रहरि डीसीएफ चेयरमैन

स्वास्थ्य विभाग की कमजोरी और निष्क्रियता के कारण फल फूल रहे निजी अस्पताल के संचालक

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील)


मुख्य चिकित्साधिकारी को चाहिए कि सम्बंधित हर संज्ञान लें

बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाकर लोगो को आकर्षित करने व अपने गुर्गो के द्वारा अपने ही अस्पताल में मरीजों को बुलवाया जाता हैं

सरकारी अमला ऐसे मामलो में लीपापोती कर देता है


तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र- , जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार है । कोई भी व्यक्ति किसी तरह की डिग्री हासिल कर प्राइवेट अस्पताल खोल ले रहा है , बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाकर लोगो को आकर्षित करने व अपने गुर्गो के द्वारा अपने ही अस्पताल में मरीजों को बुलवाया जाता हैं और उनसे पैसा ऐंठ लिया जाता हैं ।इसमें गाँव के भोले भाले लोग जल्दी ही फस जाते है।

 

दुद्धी तहसील मुख्यालय के आसपास भी इस तरह के कई प्राइवेट अस्पताल खुले हुए हैं जिसपर शासन प्रशासन की कोई नजर नहीं है।दुद्धी नगर पंचायत के अमवार रोड वार्ड नं 3 में अमवार रोड बिजली विभाग के कार्यालय के निकट शिवा हॉस्पिटल है जहाँ पर प्रसव होने के बाद जच्चा की हालत बिगड़ने के बाद रैफर कर दिया जाता हैं और जच्चा की मौत हो गई और बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि अस्पताल में कोई नहीं था। सभी डॉक्टर व नर्स अस्पताल छोड़ कर भाग गए। इस प्रकार की घटना का कौन जिम्मेदार हैं ,किसे जिम्मेदार ठहराया जाये? इसी तरह के अन्य कई अस्पताल फ़ल फूल रहे है। न तो मुख्य चिकित्साधिकारी को किसी तरह का संज्ञान लेना है और ना ही अन्य स्वास्थ्य केन्द्रो के अधीक्षकों को इसकी फिक्र है।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कमजोरी और निष्क्रियता के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं ।भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण सिंह ने कहा कि सरकारी अमला ऐसे मामलो में लीपापोती कर देता है क्योंकि एक घटना रामनगर रोड में स्थित शकुन्तला हॉस्पिटल में भी पूर्व में हो चुकी हैं उसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उसे क्लीन चिट दे दिया जो गलत है।ऐसे प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *