सोनभद्र जिले के दुद्धी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण मार्केट में एक बीज दुकान पर किया छापेमारी, सीड्स दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल

सोनभद्र जिले के दुद्धी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण मार्केट में एक बीज दुकान पर किया छापेमारी, सीड्स दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र। तहसील दुद्धी बाज़ार में स्थानीय कस्बे में स्थित कृषि बीज दुकान पर आज मंगलवार को दोपहर में जिला कृषि अधिकारी पीयूष रॉय ने संयुक्त टीम के साथ छापेमारी किया।

 

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जांच अभी जारी है। जांच के दौरान कीटनाशक व खाद एवं बीज की मिलान किया जा रहा है। वहीँ कस्बे के अन्य बीज दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
किसान व्यवसायियों का कहना है

कि पिछले सप्ताह में जिला कृषि अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। जिसके बदले में किसान दुकानदारों पर कार्यवाही किया जा रहा है।

बीज दुकानों की छापेमारी में  नायब तहसीलदार दुद्धी व क्राइम इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव भी मयफोर्स उपस्थित हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *