मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाईजेशन रेनुकूट, सोनभद्र टीम द्वारा “मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान”

“मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाईजेशन रेनुकूट, सोनभद्र टीम द्वारा “मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान”

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील सोनभद्र

रेनुकूट (दुद्धी) जिला सोनभद्र मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाईजेशन रेनुकूट, सोनभद्र टीम द्वारा युपी बोर्ड के दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में जिले मे विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

रख हौसला वो मन्जर भी आएगा,

प्यासे के पास चलकर,

समुंदर भी आएगा |

थक कर न बैठ,

ए मंजिल के मुसाफिर,

मंजिल भी मिलेगी और

मिलने का मजा भी आयेगा |

नित नये सपने तू देख

पूरा करने का उन्हें रख हौसला,

अगर लक्ष्य तेरे है बुलंद

तो सपने भी सच होंगे,

और सच होने का मजा भी आएगा |

दूर कर अपने मन का अँधेरा

चल उठ अपनी पहचान बना,

अंधेरी राहों में जलाकर दिया

तू मुश्किलों को आसान बना |

आगे तुझमें है कुछ करने की शक्ति तो,

तुझे वो पहचान भी मिलेगी,

जिसमें काजल मौर्या, मुस्कान तिवारी, साहिल जयसवाल, राहुल यादव को सम्मानित किया गया।
साथ ही मानवता के भोजन बैंक मे सहयोग देने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।



इस कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष संदीप साह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह भृगुवंशी, जिला महामंत्री आसिफ अहमद, समाज कल्याण अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, जिला सम्पर्क सचिव श्याम शंकर गुप्ता, जिला शिक्षा अध्यक्ष कृपा शंकर चौबे, मानवाधिकार महिला जिला अध्यक्ष कृष्णा कुशवाहा, योगा शिक्षिका शालिनी जी, स्ट्रीट स्कुल शिक्षिका पुजा जी, सदस्य गजानंद पांडे, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *