सरकारी योजनाओं को मुंह चिढ़ाती कोन की यह सड़क

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद / कोन /सोनभद्र

कोन / सोनभद्र – एक ऐसी सड़क जिस पर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र हो, सरकारी राजकीय इंटर कॉलेज, सरकारी पूर्व प्राथमिक विद्यालय तथा सबसे महत्वपूर्ण थाना हो तो आपके हिसाब से वह सड़क कैसी होनी चाहिए | शायद आप कहेंगे यह सड़क तो ही अच्छी होनी चाहिए |
     पर आज आप कोन की एक ऐसी सड़क को नीचे देख रहे हैं | जिस पर सभी उपरोक्त सरकारी विद्यालय, अस्पताल व थाना मौजूद है | किसी की मजाल जो उस सड़क पर बिना कीचड़ में पैर डाले चल कर दिखा दे | वह भी सड़क की हालत तब ऐसी है, जब अभी अभी बरसात की शुरुआत हुई है |

    इसी सड़क पर सरकारी अस्पताल भी है | जिस पर हमेशा प्रसव के लिए महिलाएं और घायल लाए जाते हैं |किसी ने कल्पना की है कभी कि उन्हें आने में कितनी तकलीफ होती होगी | इसी सड़क पर बच्चे अपने साफ यूनिफार्म में स्कूल आते जाते हैं पर क्या वो स्कूल अपने उसी साफ यूनिफार्म में पहुंच पाते होंगे | आखिर इसका जिम्मेदार कौन है | सभी बुद्धिजीवी वर्ग भी इस पर मौन बने हुए है | शायद किसी बड़ी दुर्घटना का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं |रोड कब सही होगी इसका जवाब कोई भी देने को तैयार नहीं है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *