अभाविप महुआडाँड़ ने मनाया राष्ट्रीय छात्र दिवस लगाया फलदार पौधा……

अभाविप महुआडाँड़ ने मनाया राष्ट्रीय छात्र दिवस लगाया फलदार पौधा…….

 

 

कुमार सावन(लातेहार/झारखंड)

महुआडाँड़/लातेहार:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महुआडाँड़ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया, कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पे बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर किया गया जहाँ अभाविप लातेहार जिला सोशल मीडिया प्रमुख उज्जवल धणुष ने कहा की स्वच्छ वातावरण हमारे लिए बहुत जरूरी है, हम प्रकृति की गोद में रहते है इसलिए हमारी भी प्रकृति के लिए कुछ जिम्मेवारी बनती है जिसे हम सब को मिलकर पूरा करना चाहिए, आज के इस प्रदूषित वातावरण में वृक्षारोपण अति आवश्यक है जिस से हम सबको एक शुद्ध वातावरण और सुखद भविष्य मिल सकता है।


 

आगे नगर मंत्री अंकित जायसवाल ने कहा की हमें पर्यावरण को हरा भरा रखने व वायुमंडल को शुद्ध रखने हेतु भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा समय निकाल कर हमें वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।तत्पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम सरस्वती शिशु विधा मंदिर में किया गया।

इस मौके पर अभाविप लातेहार जिला सोशल मीडिया प्रमुख उज्जवल धणुष, महुआडांड़ नगर मंत्री अंकित जायसवाल, नगर सह मंत्री सतीश कुमार, भुषण जायसवाल, पवन गुप्ता, भवानी कुमारी एवं राहुल राज उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *