ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के लापरवाही से गिर सकता है कच्चा मकान

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के लापरवाही से गिर सकता है कच्चा मकान
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– संवाददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता
विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह में कोन मोड तिराहे से शंकर मंदिर कुशवाहा बस्ती जाने वाले मार्ग के किनारे बीते 4 माह पूर्व ग्राम प्रधान के द्वारा पक्की नाली बनवाने के लिए खुदाई की गई थी परंतु आज तक नाली नहीं बनाए जाने के कारण खुदाई गई नाली से सटे राजेश कुमार पनिका के कच्चे मकान की दीवार बरसात के पानी से नमी पकड़ने के कारण गिरने के कगार पर है कच्चे मकान स्वामी राजेश कुमार पनिका ने संबंधित से गुहार लगाई है कि ग्राम प्रधान के द्वारा बीते चार माह पूर्व नए नाली निर्माण के लिए खुदाई करके छोड़ दिया गया है

परंतु पक्की नाली का निर्माण नहीं कराए जाने के कारण लगातार हो रही बारिश के पानी उक्त खोदे गए नाली में जमा हो जाने के कारण नाली से सटे कच्चे मकान की दीवार में पानी सीपेज करके दीवार को नमी बना दिया है जिसके कारण कभी भी हमारा रहाइसी मकान गिर सकता है उक्त नाली निर्माण के बाबत कई बार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव से मौखिक बात करके बताया गया तथा मौके पर ले जा कर के दिखाया भी गया परंतु प्रधान प्रतिनिधि के घोर लापरवाही के कारण इस बरसात में कच्चे मकान को गिर जाने के भय से रात्रि में सपरिवार सोना दुश्वार हो गया है राजेश पनिका ने यह भी कहा कि प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा नाली नहीं बनाए जाने के कारण मेरा मकान गिर जाता है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की होगी वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव ने सेल फोन पर बताया कि उक्त शंकर मंदिर व कुशवाहा बस्ती जाने वाले मार्ग पर बीते लगभग चार-पांच माह पूर्व पक्की नाली हेतु खुदाई तो करवाया गया था परंतु कोरोना महामारी को लेकर नाली का निर्माण नहीं कराया जा सका है परंतु अब जल्द ही उक्त नाली का पक्की निर्माण कराया जाना सुनिश्चित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *