नक्सल विरोधी दस्ते ने सुरक्षा का लिया हाल

नक्सल विरोधी दस्ते ने सुरक्षा का लिया हाल
डिजिटल भारत न्यूज़ 24 x7LiVE- जिला संवाददाता- मुकेश द्विवेदी (राबर्ट्सगंज / सोनभद्र, उत्तर प्रदेश)
खलियारी (सोनभद्र): नक्सल प्रभावित मांची थाना क्षेत्र के चरगड़ा व मड़पा गांव के जंगलों में शुक्रवार को क्यूआरटी (नक्सल विरोधी दस्ता) के जवानों के साथ सीआरपीएफ और मांची पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से सघन कांबिग किया। इस दौरान जंगल में मिलने वाले चरवाहों से नक्सल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई।

कांबिग के दौरान जवानों ने जंगलों व रास्तों में मिलें ग्रामीणों से पूछताछ की। उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही कहा कि अगर किसी तरह की संदिग्ध सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को बताएं। जवानों के इस संयुक्त कांबिग करने से क्षेत्रीय लोगों में सुरक्षा को लेकर संतोष जाहिर किया। बता दें कि बारिश के मौसम में नक्सली पांव न पसारने पाए इस लिए पुलिस मुकम्मल व्यवस्था करने में जुटी हुई है। कांबिग करने वाली टीम के सदस्यों ने बताया कि बिहार सीमा से इलाका सटा है। ऐसे में आशंका यह रहती है कि नक्सली बिहार में घटना को अंजाम देकर इसी रास्ते यूपी में पनाह ले सकते हैं। इस लिए सतर्कता जरूरी है। कांबिग टीम में सीओ अभिनव यादव, इंस्पेक्टर एसके सिंह, सीआरपीएफ के अभिषेक चौधरी, मांची थाना प्रभारी अरविद यादव आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *