प्रवासी श्रमिकों की जिले व ब्लाक स्तर पर होगी काउंसिलिग

प्रवासी श्रमिकों की जिले व ब्लाक स्तर पर होगी काउंसिलिग
डिजिटल भारत न्यूज़ 24 x7LiVE- जिला संवाददाता- मुकेश द्विवेदी (राबर्ट्सगंज / सोनभद्र, उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र : प्रवासी श्रमिकों की कॅरियर काउंसिलिग एवं हेल्प डेस्क के बारे में शुक्रवार को सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद स्तर पर विकास भवन और ब्लाक स्तर पर समस्त खंड विकास अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। जिले में जिला विकास अधिकारी एवं ब्लाक पर खंड विकास अधिकारी कॅरियर काउंसिलिग एवं हेल्प डेस्क के प्रभारी होंगे। प्रवासी श्रमिक किसी भी तरह की जानकारी हेल्प लाइन नंबर 05444-222252 कर ले सकते हैं।

सीडीओ ने बताया कि सदर ब्लाक में 13 जुलाई को काउंसिलिग किया जाएगा। इसी तरह चोपन ब्लाक में 15 जुलाई, चतरा ब्लाक में 17, नगवां ब्लाक में 20, घोरावल ब्लाक में 22, दुद्धी ब्लाक में 24, म्योरपुर ब्लाक में 27 व बभनी ब्लाक में 29 जुलाई को काउंसिलिग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *