लगातार हो रही बारिश से गिरे आधा दर्जन ग्रामीणों के घर

लगातार हो रही बारिश से गिरे आधा दर्जन ग्रामीणों के घर
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भवनाथपुर (गढ़वा): प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सिड़न और जलजमाव के चलते अब तक आधा दर्जन लोगों के कच्चे मकान छतिग्रस्त हो कर गिर गए। अरसली उतरी गांव में दो जोड़ी खपरैल मकान गिर गया। अरसली गांव के दुर्गा मंदिर के पास हाफिज अंसारी, बुद्धराज सिंह, शंभू सेठ तथा अरसली मस्जिद के पास फारूक अंसारी का खपरैल घर गिर गया। जिस समय घर गिरा उस समय घर के लोग दूसरे कमरे में थे।

अन्यथा किसी बड़ा हादसा हो सकता था। इधर श्री बंशीधर नगर भी शुक्रवार की सुबह से ही हो रही बारिश के कारण देर शाम बरडीहा गांव निवासी जहांगीर अंसारी का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। फलस्वरूप घर में रखा सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। घर में रखा पलंग, बक्सा, चावल, गेहूं सहित अन्य खाने-पीने की सामग्री बर्बाद हो गया। जहांगीर ने बताया कि गुरुवार की शाम से लगातार बारिश होने से मिट्टी का मकान जो पहले से ही पानी टपक रहा था, वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। घर गिरने की सूचना मिलने पर मुखिया मुश्ताक अहमद शेख पीड़ित के घर पहुंच गिरे मकान का जायजा लिया। मुखिया ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *