मछली मारने के दौरान डैम में डूबने से बिजली मिस्त्री की मौत

मछली मारने के दौरान डैम में डूबने से बिजली मिस्त्री की मौत
कांडी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के चटनियां डैम में शुक्रवार की सुबह मछली मारने के दौरान डूबने से नावाडीह निवासी कामेश्वर चौहान के पुत्र धर्मेंद्र चौहान उर्फ पिटू चौहान की मौत हो गई। मृतक कांडी बिजली सब स्टेशन में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। परिजनों के अनुसार पिटू घर से मछली पकड़ने के लिए जाल लेकर चटनियां आया था।

जहां जाल लगाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलने के बाद बीडीओ सह सीओ जोहन टूडू व थाना प्रभारी रामअवतार वहां पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से डैम के अंदर शव की तलाश कराया। लेकिन शव को ढूंढने में गोताखारों को सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद वहां मौजूद भाजपा नेता सीबी रमण सिंह ने पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भजनियां गांव से गोताखोरों को बुलवाया। इसके बाद भजनियां से आए छह सदस्यीय गोताखोर की टीम को शाम पौने पांच बजे शव को ढूंढने में सफलता मिली। डैम से शव को निकलते ही पिटू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस मौेक पर रामचंद्र चौधरी, प्रह्ल्लाद चौधरी, जितेंद्र चौधरी, कमलेश चौधरी, प्रेम चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *