25 हजार का इनामी हत्यारोपित खलासी गिरफ्तार

25 हजार का इनामी हत्यारोपित खलासी गिरफ्तार
संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र : पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा के पास 21 नवंबर को एक ट्रक चालक की हत्या कर शव फेंका गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया तो पता चला कि हत्या खलासी ने ही किया है। हत्या के आरोपित खलासी को पुलिस ने सोमवार की सुबह राब‌र्ट्सगंज के बढ़ौली चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार की दोपहर में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के सतना से एक ट्रक चालक सीमेंट लेकर रेणुकूट के लिए 21 नवंबर की शाम चार बजे चला था। उसी ट्रक के चालक पुष्पेंद्र सिंह(27) निवासी सतना मध्य प्रदेश का शव पिपरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे नाले में मिला। उसकी जब जांच की गई तो पता चला कि हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी ट्रक का खलासी सूरज उपाध्याय निवासी ग्राम बैरिहा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना मध्य प्रदेश ही है। एसपी के मुताबिक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वह फरार चल रहा था। इस दौरान न्यायालय से वारंट भी जारी हुआ। आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। तलाश की जा रही थी तभी सूचना मिली कि आरोपित किसी वकील से मिलने के लिए जा रहा है। उसी आधार पर राब‌र्ट्सगंज के बढ़ौली चौक से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित सूरज ने बताया कि रात में ढाबा से आए भोजन को करके हम लोग सोने जा रहे थे। इसी दौरान चालक ने गाड़ी साफ करने के लिए। इस पर जब खलासी ने सुबह साफ करने की बात कही तो चालक ने भगाने की धमकी दी और कहा कि अगर साफ नहीं किए तो तुम्हें गाड़ी चलाने नहीं सिखाऊंगा। इसको लेकर थोड़ा विवाद भी हुआ। थोड़ी देर के बाद जब चालक सो गया तो सूरज ने टूल बाक्स से रिच निकालकर उसके सिर पर, आंख पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद बस से आरोपित फरार हो गया। पुलिस टीम में पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी के साथ ही नजीब खां, मनोज कुमार, प्रमोद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *