दावाथापा ने शमशेर को चित्त कर खिताब पर किया कब्जा

दावाथापा ने शमशेर को चित्त कर खिताब पर किया कब्जा
संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
अनपरा (सोनभद्र): सिगरौली जनपद के बैढ़न स्थित रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता सीजन 4 का फाइनल नेपाल के देवाथापा ने राजस्थान के शमशेर को पटखनी देकर अपने नाम कर लिया। महिलाओं की कुश्ती में सिगरौली विध्यनगर की रिकू ने हरियाणा की अंजली को पराजित कर विजेता बनी।

प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि सीधी-सिगरौली की सांसद रीति पाठक, विशिष्ट अतिथि गिरीश द्विवेदी, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार रही। आयोजक सुरेश शर्मा, अर्जुन गुप्ता व एसपी वर्मा आदि का इस दंगल में सराहनीय योगदान रहा। मुख्य अतिथि ने पहलवानों से परिचय कर कुश्ती शुरू कराया। कुश्ती की शुरुआत नेपाल के देवा थापा व कश्मीर के रंगा पहलवान के बीच हुई। इसमें देवा विजयी रहे। फाइनल में राजस्थान के शमशेर से देवा की कुश्ती 15 मिनट चली। इसमें थापा विजेता रहे। अन्य कुश्ती में देवाथापा ने कश्मीर के रंगा पहलवान को पटखनी दी। बनारस के पारस पहलवान ने बिहार के राजकुमार को पराजित किया। सिगरौली के सुनील ने कानपूर के ननकू को पटखनी दी। चंडीगढ़ के वीरेंदर व दिल्ली के परवेज के बीच मुकाबला टाई रहा। यूपी के मनीष में राजस्थान के मुन्ना टाइगर को पराजित किया। हरिद्वार के गूंगा पहलवान ने सरदाबाद के काला पहलवान को पटखनी दी। हिमांचल के उधम सिंह व राजस्थान के सोनू पहलवान के बीच मुकाबला टाई रहा। महिलाओं की कुश्ती में रिकू शाह विन्ध्यनगर सिगरौली ने हरियाणा की अंजली जायसवाल को पराजित किया। इस दौरान मैदान खचाखच भरा रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई थानो की फोर्स मुश्तैद रही। आयोजक मंडल के संरक्षक गिरीश द्विवेदी, प्रेमवती खैरवार व सुरेश शर्मा आदि ने सामूहिक रूप से विजेता देवाथापा व उपविजेता शमशेर को गदा भेंट कर सम्मानित किया। महिला पहलवान को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *