चिनियां के ट्रक चालक की छत्तीसगढ़ में हत्या, विरोध में सड़क जाम

चिनियां के ट्रक चालक की छत्तीसगढ़ में हत्या, विरोध में सड़क जाम

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– क्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)

संवाद सूत्र, चिनियां(गढ़वा) : थाना क्षेत्र के बिलैतीखैर गांव में शनिवार को ट्रक चालक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने रंका-चिनियां सड़क मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम छत्तीसगढ़ के तातापानी और आरागाही नामक जगह में बीच के जंगल में थाना क्षेत्र के बैलैतीखैर गांव निवासी ट्रक चालक जितेंद्र पाल 35 वर्ष की हत्या अज्ञात बाइक सवारों द्वारा पीट-पीटकर कर दी गई थी। मौके से गाड़ी के उप चालक संतोष पाल शव को ट्रक में लेकर रात में चिनियां पहुंचा। संतोष पाल ने बताया कि गाड़ी को ओवरटेक कर हीरो होंडा सवार दो युवकों ने जितेंद्र पाल को लात घूसा और रॉड से किसी बात को लेकर पिटाई करने लगे। वह डर से जंगल में छिप गया। जब दोनों लोग भागे तो देखा कि जितेंद्र की मौत हो चुकी थी।

इसके बाद वह ट्रक को लेकर सीधे चिनियां आ गया और इसकी सूचना थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा को दी। इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रात में ही दलबल के साथ पहुंचकर ट्रक को थाना लाना चाहा परंतु ग्रामीणों ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने तथा मृतक की पत्नी को मुआवजे की मांग को लेकर बीच सड़क में ट्रक लगाकर शनिवार की सुबह करीब सात बजे से रंका-चिनियां मुख्य सड़क को जाम कर दिया। थाना प्रभारी द्वारा समझाने के बाद भी जब ग्रामीण नहीं मानें तो इसकी सूचना एसडीओ रंका राजेश कुमार लिडा को दी गई। राजेश कुमार लिडा, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, बीडीओ कालिदास मुंडा, रंका थाना प्रभारी पंकज तिवारी वहां पहुंचे। एसडीओ ने मृतक की पत्नी को सरकारी स्तर पर मिलने वाले लाभ देने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समर्थक दिन के 11 बजे जाम हटाने पर राजी हुए। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एसडीओ ने बताया कि मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ, सरकारी आवास, विधवा पेंशन दिए जाएंगे। वहीं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अरविद यादव ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपये दिए तथा पंचायत के मुखिया अताउल्लाह अंसारी ने भी 5000 सहायता के रूप में दिए। जानकारी के अनुसार जितेंद्र पाल छत्तीसगढ़ के सेमरी गांव निवासी सुभाष कुमार गुप्ता का ट्रक चलाता था। घटना के दिन वह ट्रक रेणुकूट से वापस लौट रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *