कृषि उत्पादन मंडी दुद्धी परिसर में कोविड-19 मेडिकल  टीम  ने  124  लोगों का सैम्पल लिया और 01 व्यक्ति की रिपोर्ट सौरभ पाण्डेय द्वारा धनात्मक बतायी गयीं

कृषि उत्पादन मंडी दुद्धी परिसर में कोविड-19 मेडिकल  टीम  ने  124  लोगों का सैम्पल लिया और 01 व्यक्ति की रिपोर्ट सौरभ पाण्डेय एल टी द्वारा धनात्मक बतायी गयीं

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता- कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र। स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में सभापति/ उपजिलाधिकारी दुद्धी निर्देश पर आज 124 लोगों की कोविड-19 की जांच।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी की कोविड-19 जांच टीम ने बताया कि 27 सितम्बर 20 रविवार को 124 लोंगो का सैंपल की लिया गया है।

एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई हैं उन्हें घर में अलग रहने की चेतावनी देते हुए छोड़ा गया तब तक वें होम आइसोलेटेड रहेंगें जब तक उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ नही हो जाते हैं इलाज के लिए कोविड सेंटर भेजने के लिए मेडिकल टीम को सूचना दी गई इस दौरान समस्त उपस्थित किसान व्यापारी आढ़ती मंडी परिसर में तैनात पीआरडी गार्ड एवं होमगार्ड सहित समस्त कर्मचारियों का कोविड-19 जांच की सैम्पल ली गई है।

मेडिकल टीम में सौरभ पांडे एल टी, संजय एल टी विनीता सीएचओ एवं कुमारी तनुजा सीएचओ सहित उपस्थित रहे।

एवं कृषि उत्पादन मंडी समिति के मंडी निरीक्षक बब्बन राम, मंडी सहायक सुभाष चंद्र शुक्ला, राधेश्याम शर्मा, अनिल पटेल, गोरखनाथ पीआरडी गार्ड, अरुण केसरी  अरविंद कुमार चिंटू सोनू कुमार करण कुमार  तमाम लोग उपस्थित रहे

वहीँ जांच के दौरान लगातार मंडी परिसर को सेनीटाइज  कराया जा रहा है बीते दिनों एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कृषि उत्पादन मंडी समिति में परिसर के कोने कोने में जाकर सेनेटाइज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *