सेल आरएमडी के सीआईएसएफ ने चलाया वृक्षारोपण अभियान।

सेल आरएमडी के सीआईएसएफ ने चलाया वृक्षारोपण अभियान।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भवनाथपुर : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीएलएसएम ईकाई भवनाथपुर के प्रभारी सहायक समादेष्टा सुबीर घोष के नेतृत्व में सीआईएसएफ जवानो द्वारा रविवार को यूनिट परिसर एवं सेल के आवासीय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम तीसरे चरण मे किया गया, जिसमे कुल 700 फलदार वृक्ष लगाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गढ़वा के समाजसेवी निःशुल्क कपडा बैक, राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के संचालक शौकत खाँ, सेल के सेवानिवृत पूर्व एजीएम आरएन पांडेय एवं सहायक समादेष्टा सुबीर घोष ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत की।

मौके पर समाजसेवी शौकत खाँ ने सीआईएसएफ द्वारा वृक्षारोपण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज के परिवेश में पेड़ पौधो के बिना जीवन बेकार है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए की वें अपने स्तर से पांच पांच पौधे जरूर लगाये ताकि मानव समाज की आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। वहीँ सेल के सेवानिवृत पूर्व एजीएम आरएन पांडेय ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रो के समान है, पेड़ पौधे मानव के साथ जीव जन्तुओ को प्राणदायी ऑक्सीजन देता है। भाग दौड़ भरी जीवन में कार्बन डाईक्साड को रोकने, वर्षापात में वृद्धि एवं पर्यावरण की संतुलन हेतु वृहद स्तर पर पेड़ पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, एएसआई लिनुस तिर्की, विपुल कुमार, हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह, रोहित कुमार, कामेश्वर रॉव, वैश खाँ, पंसस मीणा देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *