दुद्धी महुअरिया स्टेशन का स्टाफ रेलवे पोर्टर निकला कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप

दुद्धी महुअरिया स्टेशन का स्टाफ रेलवे पोर्टर निकला कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील सोनभद्र


◆ दुद्धी महुअरिया स्टेशन का स्टाफ निकला कोरोना
पॉजिटिव

◆ सीएमओ डॉ0 एस0के0उपाध्याय ने की मामले की पुष्टि



◆ दुद्धी महुअरिया स्टेशन पर पोर्टर के पद पर करता था
कार्य

◆ गत 30 जून को नालंदा-बिहार से सोनभद्र लौटा था
रेलवे पोर्टर


◆ 05 जुलाई को कोविड-19 जाँच के लिए स्वैब भेजा गया
था बीएचयू माइक्रो बायोलॉजी लैब

◆ कुल संक्रमितों की संख्या पहुँची 84

◆ 41 मरीज स्वस्थ होकर जा चुके हैं अपने घर


◆ विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया रेलवे स्टेशन पर     स्थित पोर्टर पद पर कार्यरत कर्मचारी का कोरोना     पाजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया।



◆ मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र द्वारा बताया गया कि       चिंटू कुमार पुत्र अनिल प्रसाद निवासी नालंदा पटना           बिहार से अपने ड्यूटी में आया हुआ था

◆ जिसकी जांच 5 जुलाई 20 को 40 लोंगो की कोरोना की
  जांच किया गया था। जिसमे एक युवक का कोरोना
  पाजिटिव रिपोर्ट आया है।



◆ युवक रेलवे स्टेशन महुअरिया (महुली) पर पोर्टर पद पर    तैनात हैं।

◆ मरीज की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुटा स्वास्थ्य विभाग

◆ स्टाफ रेलवे कॉलोनी महुअरिया स्टेशन दुद्धी को कंटेंटमेंट
जोन किया गया घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *