बिना मास्क लगाए वाहन चलाते पकड़े जाने पर होगी प्राथमिकी

बिना मास्क लगाए वाहन चलाते पकड़े जाने पर होगी प्राथमिक
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– क्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)
चिनिया प्रखंड मुख्यालय के नहर चौक, व थाना चौक के पास मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश कुमार के अगुवाई मे चिनिया सुरक्षा बल एस आई श्री बरला जी के नेतृत्व में वाहन चेक किया गया जिसमे मोटरसाइकिल, चरपहीय आदि वाहनों का चेकिंग किया गया

चेकिंग के द्वौरान सभी चालकों का ये चेतावनी दिया गया की ड्राविंग के समय मास्क का उपयोग अवश्य करे , आज सभी का चेतावनी दे कर छोड़ा जा रहा है अगले बार पकडे जाने पर चालान काट दिया जायगा. मोको मजिस्ट्रेट श्री कुमार ने कहा की देश मे फिर से 15 जुलाई से लॉक डाउन लगने की संभावना है देश मे करोना की मरीजों की सख्या मे लगा तार बृद्धि हो रही है इसीलिए राज्य सरकारी ने ये घोसणा कर राही है मद्देनजर रखते हुए सभी प्रकार के दुकानदार , ब्यापारी, ग्रामीणों आदि भाइयो से अपील की है आप भी मास्क का उपयोग करे, सामजिक दुरी क़ो बनाये, चौक चौराहे पर ब्यर्थ भीड़ न लगाए. ये सभी क्रिया क़ो पालन कर हमें सहयोग करे. मोके पर चिनिया सुरक्षा बल एसआई श्री बरला जी के नेतृत्व मे शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *