वृंदावन:रूप किशोर दास महाराज का मनाया गया निकुंज गमनोत्सव..

रूप किशोर दास महाराज का मनाया गया निकुंज गमनोत्सव

वृंदावन । वृंदावन परिक्रमा मार्ग आजाद पानी घाट स्थित निकुंज वन में अनंत विभूषित महंत रूप किशोर दास निंबार्क संप्रदाय के महा वाणी के मुखिया का अष्ट दिवसीय निकुंज गमन महोत्सव का समापन बुधवार को घमंड देवाचार्य पीठ निकुंज वन में अनेकों धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य संपन्न हुआ। महंत रूप किशोर दास महाराज के गुरु भाई अंतरराष्ट्रीय रामकथा के वक्ता विजय कौशल महाराज की अध्यक्षता एवं चतुर्थ संप्रदाय के महंत वेणु गोपाल दास के संयोजन में मनाया गया। महंत वेणु गोपाल दास ने बताया ठाकुर चयन बिहारी की मंगला चरण एवं समाज गायन किया गया। ब्रज मंडल के चतुर संप्रदाय के महंत, महामंडलेश्वर, विद्वान एवं रसिक संतो, ब्रज वासियों द्वारा महाराज श्री चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
चतुर्थ संप्रदाय के महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज एवं स्वामी हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज ने पूज्य महाराज श्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराज श्री का स्वभाव अत्यंत सरल, मधुर एवम सहजता से भरा हुआ था। उनकी मधुरता को देख सभी को ऐसा लगता था, कि महाराज श्री सिर्फ मेरे हैं। साथ ही उन्होंने महाराज श्री के वैराग्य पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराज श्री द्वारा बाल्य काल में ही वैराग्य धारण कर लिया गया था। मंच का संचालन महामंडलेश्वर सच्चिदानंद दास एवं महंत मोहिनी बिहारी शरण के द्वारा किया गया। इसी के साथ ब्रज मंडल के सभी महापुरुषों ने महाराज रूप किशोर दास के जीवन काल व उनके वैराग्य, उनकी संत सेवा की सराहना करते हुए अनेकों शब्द कहे। वहीं धन्यवाद ज्ञापन अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय कौशल महाराज द्वारा किया गया और उन्होंने कहां कि ब्रज मंडल से पधारे सभी संत महंत बृजवासी के भावों को सुनकर में भाव विभोर होकर सभी के श्री चरणों में नमन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *