वृंदावन:प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य को मिली जान से मारने की धमकी..

प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य को मिली जान से मारने की धमकी


वृंदावन । भागवत कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा है। इससे पहले मोबाइल पर कई बार धमकी मिलने की जानकारी कथावाचक ने पुलिस को दी है। पुलिस ने कथावाचक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के संत कॉलोनी स्तिथ गौ गौरी गोपाल धाम निवासी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बुधवार को दी तहरीर में अज्ञात व्यक्ति पर उनके लेटरबॉक्स में धमकी भरा पत्र भेजने का आरोप लगाया है। पत्र लिखने वाले ने लिखा है, कि हम तुम्हारा आश्रम उड़ाने के लिए वृंदावन आये है। अगर एक सप्ताह के अंदर एक करोड़ रुपये न दिए तो आश्रम को उड़ा देंगे। हम नही चाहते कि आश्रम में कई लोगों की मौत हो। पत्र में लिखा है, कि हमारे पांच आदमी आप पर नजर बनाए है, जो हथियारों से लैस हैं। हमें पता है, आप कब क्या कर रहे हैं। इसलिए जब आपके पास पैसे तैयार हों, तो पंडाल पर जहाँ राधे लिखा है। वहां कृष्ण लिख देना। हमारे आदमी समझ जाएंगे पैसे तैयार है। आगे अगले पत्र में जानकारी दी जाएगी। वही कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लिखा है कि पहले भी कई बार फोन पर उन्हें धमकी मिली हैं, लेकिन इस पत्र से उन्हें जान का खतरा बन गया है। पत्र लिखने वाले ने अपना नाम संजय निवासी मंडी पनवेल महाराष्ट्र लिखा है। वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *