अलीगढ़ जेल प्रदेश की पहली हेल्थ एटीएम से लैस जेल बनी,कैदियों की बनी बेंचे भी नगर निगम ने खरीदी..

 

नगर आयुक्त ने पेश की नज़ीर- अलीगढ़ जेल प्रदेश की पहली जेल हेल्थ एटीएम से लैस बनी-पुरूष और महिला बंदियों के लिये नगर आयुक्त ने दी हैल्थ एटीएम की सौगात

टेलीमेडिसिन से लैस उत्तर प्रदेश की पहली जेल-अब बंदियों को मिलेगी जेल में ही हेल्थ चेकअप और टेलीमेडिसिन की सुविधा

नगर आयुक्त की स्मार्ट पहल- अलीगढ़ जेल में बंद कैदियों द्वारा बनाई गई सीमेंट बैंच को नगर निगम ने खरीदा- बंदियों की बनाई बेंचो को नगर निगम लगाएगा पार्को में

बंदियों की सुरक्षा और सेहत के लिए नगर आयुक्त का सराहनीय कदम- प्रदेश के अन्य जिलों के लिए नगर आयुक्त ने पेश की बेमिसाल नज़ीर

 

कोल विधायक, शहर विधायक अपर नगर आयुक्त, जेल अधीक्षक और सुपरिटेंडेंट की मौजूदगी में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की अलीगढ़ जेल को मिली सौगात- हेल्थ एटीएम का हुआ शुभारंभ

अलीगढ़ जेल के बंदियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए जेल में ही उन्हें स्वस्थ्य चैकअप और सेहत की देखभाल के लिये अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पहल करते हुये हैल्थ एटीएम की सौगात दी है साथ ही साथ नगर आयुक्त ने अलीगढ़ जेल के बंदियों द्वारा बनाई जा रही सीमेंट की बेंचो को नगर निगम उद्यान विभाग में आपूर्ति लेकर नगर निगम पार्क में लगाने के लिए लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया है।

बुधवार को मा. अनिल पराशर – विधायक कोलनमा. मुक्ता राजा- विधायक सुंदरबराकेश कुमार यादव- अपर नगर आयुक्त. सुरेश चन्द्र मुख्य परिचालन अधिकारी बृजेंद्र सिंह यादव – वरिष्ठ अधिक्षक, जिला कारागार पीके सिंह जेलर -पूजा श्रीवास्तव – सहायक नगर आयुक्त. शाहरूख रिजवी, पीआरओ उमेर इफ्तिखार अहसान रब आदि की मौजूदगी में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की सौगात हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया गया साथ ही साथ बंदिया द्वारा बनाई गई बेंच को नगर निगम ने क्रय किया।

*नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि हैल्थ एटीएम की सौगात से जेल बंदियों की नियमित हैल्थ चैकअप रूटीन में हो सकेगा साथ ही साथ बंदियों द्वारा बनाई गई 50 नग सीमेंट बैंच को नगर निगम क्रय कर बंदियों को आय का एक स्रोत भी दे रहा है उन्होंने बताया एक बैंच की कीमत लगभग ₹5500 है नगर निगम बंदियों की बनाई 50 बैंच का इस्तेमाल अपने पार्को में करेगा*

अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया हैल्थ एटीएम के जेल में लग जाने से कैदियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हार्ट चैकअप, गूल्कोज़ चैकअप, हीमोग्लोबिन, लिप्रिड प्रोफाइल, एचआईवी, ब्लड जांच प्रेगनेसी टेस्ट, डेंगू मलेरिया जैसें जांचों की सटिक व त्वरित जांच संभव हो सकेगी क्योकि जेल में बंदियों को जिला अस्पताल लाने व ले जाने में सुरक्षा व समय को देखते हुये इस पहल से निश्चित रूप से जेल प्रशासन को लाभ मिलेगा।

*जेल अधीक्षक ब्रजेश सिंह यादव ने अलीगढ़ जेल प्रदेश की पहली जेल है जहां अलीगढ़ स्मार्ट सिटी और नगर निगम के सहयोग से हाल एटीएम की सौगात मिली है साथ ही साथ बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने का नगर आयुक्त का एक सार्थक प्रयास है जेल प्रशासन नगर निगम और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी का हदय से आभार व्यक्त करता है बंदियों की बनाई 50 नग सीमेंट बेंच को नगर निगम 5500 रुपए में खरीदेगा जिसमे एक बैंच के निर्माण पर ₹4385.00 की लागत आयी है*

कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा बंदियों के हेल्थ चेकअप के लिए अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम अलीगढ़ के साथ जेल प्रशासन की यह एक सराहनीय पहल है हेल्थ एटीएम अलीगढ़ जेल के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

शहर विधायक मुक्ता राजा ने कहा हेल्थ एटीएम की सौगात से अलीगढ़ जेल में बंद बंदियों को अब सहूलियत से उनके हेल्थ चेकअप हो सकेगा एक सराहनीय पहल है।

 

शुभारंभ कार्यक्रम में मा. अनिल पाराशर – विधायक कोल मा. मुक्ता राजा- विधायक शहर, राकेश कुमार यादव- अपर नगर आयुक्त. सुरेश चन्द्र मुख्य मुख्य अभियंता/परिचालन अधिकारी बृजेंद्र सिंह यादव – वरिष्ठ अधिक्षक, जिला कारागार पीके सिंह जेलर, पूजा श्रीवास्तव सहायक नगर आयुक्त. शाहरूख रिजवी, पीआरओ उमेर इफ्तिखार अहसान रब आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *