अलीगढ़ में अफसरों ने कहा, अफवाहों पर न दें ध्‍यान, अक्षत तृतीया व ईद पर मांगा सहयोग


त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। एक तरफ पुलिस की ओर से फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है तो दूसरी तरफ लोगों से संवाद करके सहयोग की अपील की जा रही है।

जिले के सभी थानों में पुलिस ने संभ्रांत लोगों को बुलाकर त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने व शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग मांगा। भरोसा भी दिलाया कि पुलिस आपकी सुरक्षा में मुस्तैद है।

सोमवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के साथ प्रदेश के सभी जिलों के अफसरों को त्योहारों को देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा। इसमें बतया गया कि इस बार अक्षत तृतीया व ईद का त्योहार एक ही होना संभावित है। ऐसे में पुलिस को अधिक संवेदनशील रहना होगा।

ड्रोन का इस्तेमाल करें। इसी क्रम में एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा व सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने थाना कोतवाली नगर में आगामी त्योहार ईद-उल-फितर, अलविदा की नमाज को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के सिए संभ्रांत लोगों, धर्मगुरुओं व डिजिटल वालंटियर्स के साथ शांति समिति की बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *