अलीगढ:पेन्ट कारोबारी की पत्नी हत्याकांड का खुलासा चौकाने वाली बात बनी वजह….

अलीगढ :पेन्ट कारोबारी की पत्नी की हत्याकांड का खुलासा मनोज से अभद्र व्यवहार बनी हत्या की वजह..

अलीगढ़:थाना देहलीगेट के मोहल्ला कनवरीगंज स्थित पेन्ट फर्म,शान्ति एजेंसी के मालिक, विजेन्द्र कुमार निवासी रामनगर कॉलोनी स्थित के मकान में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा विजेन्द्र कुमार की पत्नी सुनीता देवी पर जान लेवा हमला कर हत्या कर दी गयी थी मामला भाजपा नेता के भाई का भी था तथा इस मामले में जबरदस्त रोष व्यापारियों में व समाज मे देखने को मिल रहा था साथ ही चुनाव के दरम्यान हुई घटना पर सबकी नजर टिकी हुई थी ऐसे में पूर्व में पुलिस द्वारा घर मे कार्य करने आये हुए पेंटर को शक के आधार पर आरोपी बनाया था पर आज 400 से अधिक कैमरो की रिकॉर्डिंग और पुलिस की अथक मेहनत से इस मामले का खुलासा हुआ
प्रथम दृष्टया इस घटना की सूचना थाना देहली गेट में दी गई थी तब प्रभारी निरीक्षक देहलीगेट प्रमेन्द्र कुमार ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 57/2022 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पेन्टर अभियोग पंजीकृत किया था ।
पर आगे की तफ्तीश में ज्ञात हुआ कि
मनोज, विजेन्द्र कुमार के घर पर पहले से आता जाता था इसलिए विजेन्द्र कुमार की पत्नी उसे पहचानती थी इसलिए घटना के दिन वह उन दोनों को अन्दर ले गई । अन्दर जाते ही मनोज व कैलाश बाबू ने विजेंद्र को सबक सिखाने के उद्देश्य से रंजिशन सुनीता देवी के गले में रस्सी डालकर उसका गला दबा दिया ।
पर गला दबाते समय रस्सी टूट गई थी और सुनीता देवी के शोर मचाने पर मनोज ने अपने पास पहले से लेकर आये हुए चाकू से ताबड़तोड़ सुनीता देवी पर वार किये । जिससे वह लहूलुहान हो गई, उसके बाद सुनीता को खींचकर दोनों अभियुक्तगण दूसरे कमरे में ले गये ।

सुनीता देवी को चाकू मारने की वजह से मनोज और कैलाश के कपडों व जूतों पर सुनीता देवी के शरीर से निकला खून लग गया था । फिर दोनों अभियुक्तों ने कमरे व अलमारी में रखे सामान को जल्दी जल्दी देखा तो वहाँ से दोनों को एक लाइसेन्सी पिस्टल व 12 हजार रुपये मिले ।
इसी बीच सुनीता देवी के फोन पर उनके छोटे लड़के अनिकेत की कॉल आयी जिससे वो दोनों घबरा गये और वहाँ से पिस्टल व रुपया चाकू की मूठ व रस्सी का टुकड़ा लेकर बाहर निकल आये ।इस बीच जानकारी होने पर सुनीता देवी को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित किया गया था ।
घटना को अंजाम दे दोनों अभियुक्तगण तेजी से पैदल- पैदल अभियुक्त कैलाश बाबू के घर पर पहुँचे । वहाँ पर दोनों ने खून लगे अपने कपड़े उतारकर दूसरे कपड़े पहन लिये तथा खून लगे कपड़े ,जूते , घटना में प्रयुक्त रस्सी का टुकडा, पिस्टल व रुपयों को बैग में रखकर कैलाश बाबू के घर पर ही रख दिया इसी बीच जैसे ही अभियुक्तों को जानकारी हुई कि पुलिस उन दोनों को तलाश कर रही है तो इससे वह दोनों घबरा गये ।
अभियुक्त मनोज काम के सिलसिले में विजेन्द्र कुमार की फर्म शान्ति एजेन्सी कनवरीगंज पर आर्डर व चेक लेने- देने के लिए आता जाता था । बताया जाता है ,कि अभियुक्त मनोज जब भी ऑर्डर व चेक लेने देने आता था , तो पेंट स्टोर मालिक के द्वारा पेमेंट देते समय उसके साथ अभद्र व्यवहार किया करता था । जिसके कारण मनोज अपने मन में रंजिश मानने लगा था तभी बदले की वजह से घटना को अंजाम देने की सोचने लगा था ।
जब बदला लेने के लिए उसने उक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया । मनोज कुमार पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी मौहल्ला सिद्धार्थनगर, सुरक्षाविहार थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ जो कि नेरोलैक कम्पनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर है ।
अलीगढ में नेरोलैक पेन्ट की मार्केटिंग का काम करता है, तथा अपने साथी कैलाश बाबू पुत्र स्व0 उदय सिंह निवासी मौहल्ला कोठी लंकराम नई बस्ती थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ जो कि बम्हैटा रेड लाइट पांडव नगर लाल कुआँ के पास गाजियाबाद में हाईवे होटल एंड रेस्टोरेन्ट चलाता है, बताया जाता है मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया ।
आपरेशन प्रहार की सख्ती के चलते जब खून लगे कपड़े ,जूते व घटना में प्रयुक्त रस्सी के टुकडा को बाहर फेंकने व पिस्टल को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी जा रहे थे तब थाना देहलीगेट पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तगण 1. मनोज कुमार राजबहादुर सिंह निवासी मौहल्ला सिद्धार्थनगर सुरक्षा विहार कालोनी थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़, 2. कैलाश बाबू पुत्र स्व0 श्री उदय सिंह निवासी मौहल्ला कोठी लंकराम नई बस्ती थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ को मसूदाबाद नया बस स्टैण्ड अलीगढ़ से दिनांक 13.03.2022 को समय 03.05 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना के बाद घर से ले जाया गया सामान तथा हत्या में प्रयुक्त खून लगी कैंची व रस्सी का टुकड़ा तथा हत्या के समय पहने हुए खून लगे कपड़े व जूते बरामद हुए।

आपराधिक मामला
1. मु0अ0सं0 57/2022 धारा 302/394/411 भादवि0 थाना देहलीगेट अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *