स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिवंगत अनुदेशकों के परिजनों को सौंपी सहयोग राशि

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिवंगत अनुदेशकों के परिजनों को सौंपी सहयोग राशि

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEसंवाददाता- कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील /सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश , 15 अगस्त के पावन अवसर पर बीआरसी, दुद्धी में ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने दिवंगत अनुदेशकों आनन्द तिवारी व संजय कुमार के लिए शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों,बीआरसी स्टाफ आदि से प्राप्त धनराशि दोनों के लिए 51000/-, 51000/- रू0 को परिजनों के सुपुर्द किया।मृतक संजय कुमार के परिजन अनुपस्थित थे अतः उनकी सहयोग राशि श्री शैलेश मोहन के माध्यम से परिजन के खाते में सोमवार को अंतरित की जाएगी।ज्ञातव्य है कि दोनों ही अनुदेशक विभिन्न कारणों से असमय ही दिवंगत हो गए थे।

उनकी सहायतार्थ शिक्षक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों आदि ने समूह में सहयोग राशि एकत्रित कर आपसी सद्भाव व भाईचारे की एक मिसाल कायम की है।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक यादव ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस पर अत्यंत सीमित संख्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम ही किया गया।मृतक अनुदेशकों का असमय काल के गाल में जाना अत्यंत दुखदायी है।हमारे बेसिक शिक्षा परिवार की तरफ से उनकी हर सम्भव सहायता की जा रही है।इस अवसर पर सर्वश्री शैलेश मोहन, नीरज कुमार,शकील अहमद, संतोष सिंह,श्यामबिहारी चौधरी,मनोज जायसवाल,श्रवण कुमार,सुनील पाण्डेय, जितेन्द्र चौबे,भोलानाथ, अरुण राय, अविनाश गुप्ता,पीयूष,विकास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *