अध्यक्ष पॉवर कारपोरेशन से मिला अभियन्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल

अध्यक्ष पॉवर कारपोरेशन से मिला अभियन्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल
अभियंताओं के समस्याओं पर की विस्तृत चर्चा
डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
ओबरा सोनभद्र देर शाम को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष,पावर कारपोरेशन से मुलाकात कर ज्वलंत समस्यायों के निराकरण हेतु विस्तृत चर्चा की।वार्ता में अध्यक्ष ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बंधित को अधिकारीयों को निर्देशित किया साथ ही प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मांग पत्र में चयन वर्ष 2019-2020 में चयनित अभियन्ताओं के पदोन्नति आदेश तत्काल  किये जायें।अभियन्ताओं के विरूद्ध बड़े पैमाने पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाये।उत्पादन निगम में वर्ष 2008 में नियुक्त सहायक अभियन्ताओं की पदोन्नतियां शीघ्र किये जाने हेतु सार्थक विकल्प तलाशे जायें।पूर्व में उत्पादन निगम में अभियंताओं को दिये गये वृहद दण्ड का निस्तारण उनके प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए शीघ्र किया जाये।ऊर्जा निगमों में बिजली कार्मिकों के कोरोना संक्रमित होने के दृष्टिगत उनके उपचार के सम्बन्ध में प्रोटोकाॅल निर्धारित किया जाए।ऊर्जा निगमों में गैर-विभागीय व्यक्तियों को निदेशक पदों पर नियुक्त न किया जाये
निदेशक (आई0टी0) पद समाप्त किया जाये।झटपट पोर्टल एवं निवेश मित्र पोर्टल की व्यवहारिक कमियों को दूर किया जाए।ईएण्डएम व आई.टी. के नाम पर अभियन्ताओं के मध्य भेदभाव समाप्त किया जाये।फर्जी एवं तथ्यहीन शिकायतों की बढ़ती प्रवृत्ति के दृष्टिगत  मात्र शपथपत्र पर की गयी शिकायतों को ही संज्ञान में लिया जाये।ट्रांसमिशन कारपोरेशन में  इंटरनल आडिट व्यवस्था के आदेश को निरस्त किया जाये।सुरक्षा की दृष्टि से अभियन्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी/आंकड़े वेबसाइट से तत्काल हटाये जाये आदि मांगें प्रमुख रूप से थी।इस दौरान वार्ता में महासचिव इंजीनियर प्रभात सिंह, संयुक्त सचिव इंजीनियर संदीप राठौर एवं प्रचार सचिव इंजीनियर आलोक कुमार श्रीवास्तव मुख्यतया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *