दुद्धी तहसील में कोतवाली के 250 मीटर का परिक्षेत्र कंटेनमेंट जोन हुआ घोषित

दुद्धी तहसील में कोतवाली के 250 मीटर का परिक्षेत्र कंटेनमेंट जोन हुआ घोषित

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील सोनभद्र

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र कोतवाली दुद्धी 250 मीटर का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद पुर्ण रूप से किया गया सील । दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत दुद्धी अब तक सुरक्षित लग रहा था लेकिन लॉक डॉउन में छुट के बाद स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि कोरोना वैश्विक महामारी से खुद एवं समाज को सुरक्षित रखने के सारे नियमों को दरकिनार कर दिये है बीते 12 जुलाई 2020 को पुलिस विभाग में सैम्पल लिया गया था 14 जुलाई 2020 जब 3 पुलिस कर्मियों की धनात्मक रिपोर्ट आने के बाद पूरे कस्बे में स्थिति ऐसी हो गयी सारे लोग सहमे हुए हैं

इस परिस्थिति को देखते हुए दुद्धी व्यापार मण्डल , सामाजिक कार्यकर्ता , इ0 मुस्लेमीन कमेटी, धार्मिक संगठनों व प्रबुद्धजनों का सुझाव आया कि सभी स्वतः स्वेच्छिक बुधवार से शुक्रवार तक कि बन्दी का समर्थन आया


आज से ही दुद्धी के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान के आह्वान पर सभी दुकानदार पूर्ण रूप से दुद्धी बंद किए। शासन के द्वारा शनिवार रविवार सप्ताहिक बंदी घोषित है ।



कोतवाली दुद्धी में 3 लोगों के परीक्षण में पोजेटिव पाए जाने पर दुद्धी का तहसील संकट मोचन मंदिर जामा मस्जिद दुद्धी मुंसिफ कोर्ट मार्गदुद्धी से धनोरा रोड , मछली गली से ठठेरी मुहाल, कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ


इस विषम परिस्थिति में सभी सुरक्षित रहें सामाजिक दुरी बनाकर, फ़ेसकवर, सेनेटाइज का उपयोग करने मेंं ही हम सुरक्षित है

हमें अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए उचित दूरी तय करना होगा और इसी क्रम मेंं भीड़ भाड़ जगहों पर जाने से बचना होगा तभी हम सुरक्षित रह सकेंगे इसलिए सभी से अपील हैं उपरोक्त नियमो को ध्यान में रखेंं स्वस्थ रहें 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *