चैंबर की अपील पर व्यवसायियों ने बंद रखी अपनी दुकानें

चैंबर की अपील पर व्यवसायियों ने बंद रखी अपनी दुकानें
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEक्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)
गढ़वा : गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर रविवार को जिला मुख्यालय में मेडिकल व आवश्यक सामानों की दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बंद रही। कोरोना के खिलाफ जंग में व्यवसायियों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी अपनी दुकानें बंद रखीं तथा कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने का संकल्प लिया।

मुख्य पथ समेत भीतरी बाजार में दुकानें बंद होने के कारण पूरी तरह से सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्के दुक्के वाहनों का परिचालन हुआ तथा बहुत कम लोग सड़क पर नजर आए। जबकि सर्राफा स्वर्णकार संघ के पूर्व घोषणा के अनुसार सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी दुकानों में भी पूरी तरह से ताला लटका रहा। व्यवसायियों ने कारोबार बंद रखा। मालूम हो कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को ले गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बैठक कर 19 जुलाई से 31 जुलाई तक दुकानें बंद करने की घोषणा की है। जिसके आलोक में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर चेंबर के संकल्प को पुख्ता किया। वहीं इसके पहले ही सर्राफा स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा सर्राफा दुकानों को दस दिनों तक बंद रखने की घोषणा की है। इसका असर भी बाजार में देखने को मिला। गौरतलब हो कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कई व्यवसायी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इससे व्यापारियों में चिता बढ़ रही थी। जिसको लेकर चैंबर अध्यक्ष बबलू पटवा ने पहल करते हुए व्यवसायियों की बैठक बुलाकर दुकानें स्वत: बंद रखने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *