लोनी की संपूर्ण जलनिकासी है लक्ष्य, जल्द जलभराव से मुक्त होगी लोनी-नंदकिशोर गुर्जर

ब्यूरो : AB LIVE NEWS 

लोनी की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी के लिए गुरुवार बड़ी खुशखबरी लेेकर आया। लोनी नगरपालिका के वार्ड संख्या 01, 28, 41, और 45 की जलनिकासी के लिए सीवरेज सिस्टम हेतु विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयास और मांग पर 72 करोड़ से अधिक की राशि प्रदेश सरकार प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि शपथ ग्रहण के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व नगर विकास मंत्री माननीय एके शर्मा जी से भेंट में जलनिकासी की समस्या से अवगत कराने के पश्चात धनराशि जारी हुई है।

मैं माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी का लोनीवासियों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए एक-एक वायदे को पूरा किया जाएगा और लोनी को आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा।

इस क्रम में लोनी की प्रमुख समस्या जलनिकासी की दिशा में आज बड़ा कदम उठाया गया है। पिछली योजना से ही इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है।

कोविड के कारण थोड़ा विलंब अवश्य हुआ लेकिन हमने जनता से वादा किया था कि शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले जलनिकासी पर ही कार्य किया जाएगा।

इस दिशा में लोनी नगरपालिका के 4 बड़े वार्डो के दर्जनों कॉलोनियों के लिए सीवरेज सिस्टम हेतु 72 करोड़ की धनराशि स्वीकृत होना लोनी की जलनिकासी में मील का पत्थर साबित होगी।

मैं प्रदेश के मा. नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी का विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने शपथ ग्रहण के बाद लखनऊ में भेंट के दौरान लोनी की जलनिकासी की समस्या को हल करने की दिशा में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया था और आज इतनी बड़ी खुशखबरी लोनी को प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *