झूठे मुकदमे में जेल भेजने से बाज आए प्रशासन : ओमप्रकाश केशरी

झूठे मुकदमे में जेल भेजने से बाज आए प्रशासन : ओमप्रकाश केशरी

गढ़वा : भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि मास्क नहीं लगाने एवं झूठे मुकदमे में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी को गढ़वा पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है। पुलिस प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में जेल भेजने से बाज आए। विधायक प्रतिनिधि के साथ पुलिस ने दुर्दांत अपराधी की तरह व्यवहार करना पूरी तरह से गलत है। पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि वह कानून व्यवस्था का निर्वहन करने की बजाय झामुमो कार्यकर्ता के रूप में अपना परिचय दे रही है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता द्वारा बीड़ी पत्ता ठेकेदार से रंगदारी की मांग की गई थी। मगर पुलिस प्रशासन ने संवेदक को समझौता कराने पर बाध्य कर दिया तथा रंगदारी मांगने वाले दोषी झामुमो कार्यकर्ता पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जबकि भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़वा पुलिस पूरी तरह से राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। पुलिस प्रशासन को पार्टी विशेष के कार्यकर्ता के रूप में काम नहीं करना चाहिए उसे सभी जनता के साथ एक व्यवहार करना चाहिए। ऐसी घटनाओं की वह कड़ी निदा करते हैं तथा ऐसे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे कपड़े, गमछा का उपयोग फेस कवर के रूप में उपयोग करने की सलाह दी है। राजीव रंजन तिवारी भी मोटे कपड़े का उपयोग कर रहे थे। मगर पुलिस ने इसे मानने से इन्कार कर दिया। साफ जाहिर है गढ़वा की पुलिस प्रधानमंत्री की सलाह को भी नहीं मानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *