अलीगढ़:334 की क्षमता वाले हॉल में 488 लड़कियों ने देखी केरला स्टोरी..

 

शहर के सैकड़ों छात्राओं कारखाने, भट्टी व अन्य क्षेत्रों में मेहनत मजदूरी करने वाली व घरेलू वीरांगनाओं ने देखी केरला स्टोरी

अलीगढ़। आज अलीगढ़ महानगर में चल रही चलचित्र द केरला स्टोरी, को शहर के वाड्रा सिनेमा घर में विनय वार्ष्णेय के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगो ने देखी। चलचित्र देखने के लिये पहली वार ऐसा हुआ कि सिनेमा घर में सीट छोड़िये 1 इंच जमीन भी दिखाई नही दे रही थी बैठने के लिये मूवी में केरला की लड़कियों के साथ हुआ अत्याचार मानो चीख चीखकर बोल रहा है कि धर्म की प्रति जागरूक रहिये वर्ना ये आपका भविष्य भी हो सकता है। इस दौरान मुख्य अतिथि-अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, संयोजक मंडल-रानी देवी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 35 पत्नी योगेश, शेरसिंह सैनी पार्षद, राकेश सैनी, बनबारी सैनी, अमित यादव, मौजूद रहे। भाजापा नेता विनय वार्ष्णेय ने मीडिया को जानकारी देते हुआ बताया कि आज शहर के कोने कोने से आयी मातृशक्ति के परिजनों का सह्रदय आभार जो आपने मुझ पर विश्वास जताते हुए अपने बच्चो को एक सच्ची कहानी द केरला स्टोरी चलचित्र देखने को भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *