अवैध खनन कराने के मामले में मुकदमा दर्ज

अवैध खनन कराने के मामले में मुकदमा दर्ज

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र जिले मे शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है खनन माफिया अवैध खनन कराने में जोरों शोर से लगे हुए हैं मामला ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी का है जहां पर खनन पट्टा धारक द्वारा पट्टा आवंटित जमीन के बजाय दूसरे जमीन से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था जिसको लेकर ओबरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया और अवैध खनन की बात कही थी जिसके बाद 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया और गहनता से जांच की गई।

जांच में दोषी पाए जाने के बाद खनन विभाग ने ओबरा थाने मे मैसर्स मंगेश्वर बाबा स्टोन वर्कर्स के प्रतिनिधि धीरज राय पर मुकदमा दर्ज कराया है।यह सोनभद्र के ओबरा का बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र है जहां पर आए दिन खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जाता है और राजस्व की चोरी की जाती है खैर समय-समय पर प्रशासन इन अवैध खनन कर्ताओं पर कार्यवाही करता रहता है।

लेकिन अवैध खनन करता है कि अपनी आदत से बाज नहीं जाते दिन हो चाहे रात हो खनन माफिया अवैध खनन करने में मस्त रहते हैं, ओबरा के बिल्ली मारकुंडी में अवैध खनन का खेल काफी दिनों से चल रहा था लेकिन खराब तो तब हो गया जब ओबरा के रहने वाले सुभाष चौगले नाम के एक व्यक्ति ने अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी जमीन पर अवैध खनन हो रहा है, जिसकी शिकायत को लेकर अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर जांच के लिए भेज दिया ,वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार तनुजा निगम , खान निरीक्षक जी के दत्ता और सर्वेक्षक संतोष कुमार पाल के साथ टीम गठित की गई इस टीम ने कई दिन मौक़े पर जाकर नाप जोख किया उसके बाद टीम ने पाया कि अवैध खनन किया जा रहा है जिसका आकलन कर खनन विभाग ने ओबरा थाने में खनन व्यवसाई के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।वही इस मामले पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि खनन अधिकारी द्वारा ओबरा थाने में धीरज राय के खिलाफ खनन चोरी का मुकदमा लिखाया गया है तहरीर में बताया गया है कि धीरज राय को जो पट्टा आवंटित था वह जमीन से अलग हटकर खनन किया जा रहा था इस प्रकार राजस्व की चोरी की जा रही थी इसमें चोरी की भी धाराएं लगी है जो खनन अधिकारी की रिपोर्ट है और पुलिस की विवेचना के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

बाईट – आशीष श्रीवास्तव ( पुलिस अधीक्षक सोनभद्र )

1 बिजुअल –

2 बिजुअल –

3 बिजुअल –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *