अलीगढ़:नगर आयुक्त का अभिनव प्रयास स्ट्रीट डॉग को सर्दी से बचाने के लिए बनवाया डॉग पैराडाइज..

नगर आयुक्त का अभिनव प्रयास- स्ट्रीट डॉग को सर्दी से बचाने के लिए बनवाया डॉग पैराडाइज

बेसहारा और बेजुबान स्ट्रीट डॉग की नगर आयुक्त ने सुनी आवाज़- नागरिकों और सामाजिक संगठनों में स्ट्रीट डॉग के प्रति संवेदना जागृत करने का अभिनव प्रयास

क्वारसी थाने के बराबर बना शहर का पहला अस्थाई डॉग पैराडाइज- स्ट्रीट डॉग की समुचित देखभाल वैक्सीनेशन के इंतजाम

जीव दया फाउंडेशन व तप दिवीक्षा फाउंडेशन और नगर निगम अलीगढ़ का सार्थक प्रयास- स्ट्रीट डॉग व रोड किनारे घूमने वाले नन्हे-मुन्ने पप्पी को मिला आश्रय

सड़क पर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग और उनके बच्चों के प्रति मानवता, स्ट्रीट डॉग के प्रति व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य व सर्द हवाओं से बचाने के लिए नगर निगम ने पहली दफा डॉग पैराडाइज बनाया है- नागरिकों और सामाजिक संगठनों से अपील की जाती है इस प्रयास में सहयोग करें:-नगर आयुक्त अमित आसेरी

सर्द हवाओं में राहगीर और खुले में विश्राम करने वाले लोगों के लिए आश्रय और रैन बसेरे की स्थापना के बाद अलीगढ़ के नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बढ़ती ठण्डक में सड़क पर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग को बचाने वैक्सीन और लोगों की सोच में स्ट्रीट डॉग के प्रति सवेंदना पैदा करने के उद्देश्य से रामघाट रोड पर क्वारसी थाने के बराबर में जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से अस्थाई डॉग पैराडाइज को बनवाया है।

क्वारसी थाने के सहारे बने डॉग पैराडाइज का शुभारंभ अवसर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा बढ़ती हुई ठंडक में हमें ठंड लगती है उसी तरह स्ट्रीट डॉग को भी ठंड से बचाने के लिए अस्थाई डॉग पैराडाइज़ बनवाया गया है जिसमें डॉग्स को आश्रय मिलेगा साथ ही साथ यहां पर जीव दया फाउंडेशन और पशु चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से सड़क पर घूमने फिरने वाले डॉग को वैक्सीन लगाने की भी शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा डॉग पैरालाइज की स्थापना अलीगढ़ नगर निगम द्वारा अपने अनुपयोगी टायर कूड़ेदान का इस्तेमाल करके का एक छोटा सा प्रयास सामाजिक संगठन जीव दया के सहयोग से किया है शहर के अन्य नागरिक और सामाजिक संगठन डॉग पैराडाइज में सड़क पर घूमने और बेसहारा इन डॉग को पहुंचाने में नगर निगम का सहयोग करें

डॉग पैराडाइज के शुभारंभ के अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव मीडिया सहायक एहसन रब डॉ लखन सिंह अजय ठाकुर (पेरावेट) रोहन सैनी तनिष्क शर्मा के.एम. भारद्वाज आकाश मित्तल आयुष कृष्ण शर्मिंला सेजवाल आशा सिसोदिया गीता मित्तल कल्पना वार्ष्णेय नाहिद मुजीद विशाल शर्मा तनिष्क कुमार प्रियंका शर्मा शिवानी वार्ष्णेय आदि मौजूद थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *